सिसवन की खबरें : शराब के मामले में फरार चल रहा वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब मामले में फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वारंटी की पहचान गंगपुर सिसवन गांव निवासी झुना मलाह के रूप में हुआ है। गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए मंगलवार को सिवान न्यायालय भेज दिया गया। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जानकारी दी।
राजस्व कर्मचारी हड़ताल पर गये
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी मंगलवार से अपने विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं जिसके चलते अंचल में राजस्व का कई कार्य बाधित हो गया है। बताते चले कि राजस्व कर्मचारियों द्वारा पूर्व से ही सरकार से कई अपने मांगे की जा रही थी मांग पूरी न होने के चलते मंगलवार से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं।
बीडीओ ने विकास कार्यो में तेजी लाने का दिया निर्देश
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने प्रखंड कर्मियों के साथ मंगलवार को प्रखंड कार्यालय स्थित अपने कार्यालय में बैठक की। बैठक के दौरान पंचायत सरकार भवन के कार्यों तेजी लाने,पंचायत के वार्ड में लगे सोलर लाइट के बकाया पैसों के भुगतान तथा नल जल योजना में बकाया बिजली बिल भुगतान को लेकर निर्देश दिए वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सर्वे के कार्यों में तेजी लाने तथा महा दलित बस्तियों को प्रमुखता से सर्वे करने को लेकर कहा साथ ही पंचायत स्तर पर चल रहे विकास कार्यों को समय पर पूरा करने एवं कार्यों में तेजी लाने को लेकर निर्देश दिए।
रघुनाथपुर में राजस्व कार्य हुए बाधित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
राजस्व कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के चलते रघुनाथपुर के अंचल कार्यालय में राजस्व कार्य बाधित गए।बताते चले कि रघुनाथपुर प्रखंड का अंचल कार्यालय में राजस्व कार्य मंगलवार को बाधित हो गया राजस्व कर्मचारी मंगलवार से हड़ताल पर हैं।
यह भी पढ़े
तस्करों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, लग्जरी कार, ट्रक व हथियार समेत 5 गिरफ्तार, शराब भी बरामद
छपरा जंक्शन पर यात्रियों से लूटपाट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार
04 मार्च राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर विशेष