सिसवन की खबरें : सरयू नदी का जल स्तर 90 सेमी बढ़ा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के विभिन्न जगहों पर हो रही बारिश से सिसवन प्रखंड से हो कर गुजरने वाली सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।पिछले 24 घण्टे में यंहा सरयू नदी का जल स्तर 90 सेमी बढ़ा है ।केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक सोमवार की शाम पांच बजे गंगपुर सिसवन में सरयू नदी का जलस्तर 54 मीटर 90 सेमी रिकार्ड किया गया।शनिवार की शाम नदी का जलस्तर 53 मीटर रिकार्ड किया गया था जबकि रविवार की शाम नदी का जलस्तर 54 मीटर तक पहुँच गया।यंहा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से दो मीटर कम है। पिछले 24 घंटे के दौरान नदी का जलस्तर 90 सेंटीमीटर बढ़ा है ।इससे महादेव राय घाट पर कटाव तेज हो गया है। सीओ ने बताया कि बाढ़ नियंत्रण विभाग को सूचना दे दी गई है। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक सोमवार की शाम 5:00 बजे दरौली में सरयू नदी का जलस्तर 59.64 मीटर रिकॉर्ड किया गया।
रघुनाथपुर बीडीओ को दी गयी विदाई
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर प्रखंड परिसर स्थित पंचायत समिति सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार का विदाई की गई । प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में भव्य विदाई का कार्यक्रम हुआ। श्री सिंह ने बताया कि ट्रांसफर होकर रघुनाथपुर से जा रहे तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार का विदाई की गई । उक्त आशय की जानकारी रघुनाथपुर पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि धर्मेन्द्र चौरसिया ने दी।
बिजली करंट लगने से महिला अचेत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के बघौना गांव में बिजली करंट लगने से एक महिला अचेत हो गई। महिला बघौना निवासी जितेंद्र राम की पत्नी रिंकू देवी है। वह लाइट जलाने के लिए बोर्ड में पलग लगाने गई। इस दौरान उसे बिजली करंट लग गया। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
बाइक से गिर कर दो लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर बाइक से गिर कर दो लोग घायल हो गए। घायलों में तिलोता गांव के विक्रम सिंह का पुत्र श्रीनिवास सिंह व महानगर गांव के सरल राम का पुत्र वीरेंद्र राम शामिल ह दोनों घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
जलने से एक महिला जख्मी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में जलने से एक महिला जख्मी हो गयी। जख्मी महिला ग्यासपुर निवासी प्रमोद सिंह की पत्नी रीना देवी है। वह खाना बना रही थी तभी सब्जी उतरते समय उसके ऊपर जा गिरा। जिससे वह जख्मी हो गई। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
यह भी पढ़े
ट्रैफिक का हाल देख सड़क पर उतरी जहानाबाद की डीएम, पुलिस जवानों की लगा दी क्लास
गया में फाइनेंस कर्मी से 1.69 लाख रुपए की लूट:3 हथियार बंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
पति ने होटल में फांसी लगा सुसाइड किया तो पत्नी ने भी घर की छत से कूदकर जान दे दी
मां -बाप के बीच चल रहे विवाद को लेकर बेटा शोएब ने दे दी जान
केके पाठक के आदेश का अब दिखा बड़ा असर, एक सर्टिफिकेट पर 17 शिक्षक कर रहे थे नौकरी, जानें पूरा मामला
समाजसेवी राकेश कुमार सिंह ने रघुनाथपुर शहरी फीडर में इन गांवों को जोड़े रखने की मांग की
बटुक के जीवन में बढ़ोतरी का उत्सव है उपनयन संस्कार
बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, हाजीपुर की प्रीति अनमोल बनीं टॉपर