सिसवन की खबरें: हाईटेंशन तार की शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में लगी आग
शराब पीकर हंगामा कर रहे व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हसनपुरा के मेरही चवर में बिजली की चिंगारी से गेहूं की फ़सल में आग लगी
रघुनाथपुर में चमकी बुखार को लेकर चार बेड का वार्ड किया गया तैयार
श्रीनारद मीडिया सचिन पाण्डेय,सिसवन,सीवान
सिसवन प्रखंड क्षेत्र के माहानगर चंवर में बिजली का हाईटेंशन तार की शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगे गेहूं की फसल मे आग लग गई. देखते ही देखते आग से करीब पांच बीघा से अधिक क्षेत्र में लगे गेहूं के फसल जलकर राख हो गए. आग लगने की सूचना जैसे ही किसानों को मिली. किसान दौड़ते हुए खेत पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का कोशिश करने लगे, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि किसानों की कुछ नहीं चली.आनन-फानन में इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई.
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.मौके पर मौजूद किसानों ने बताया कि स्थानीय निवासी सुनील सिंह के करीब तीन बीघा और रबिंद्र सिंह के करीब दो बीघा खेत में लगा गेहूं जलकर राख हो गया.जिससे कि उक्त किसानों का करीब एक लाख रुपए से अधिक का क्षति हुई है.इधर घटना को लेकर पिड़तो ने सीओ सहित तमाम वरिय अधिकारियों से जांच कर किसानों के लिए उचित मुआवजे का मांग किया है.
शराब पीकर हंगामा कर रहे व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीवान जिले में सिसवन के चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भरवलिया गांव निवासी राजेश कुमार राय रूप में हुई है।गिरफ्तार आरोपि पर आगे की कार्रवाई करने के लिए उन्हें सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
सिसवन थाना पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बघौना गांव निवासी कमालु नट रूप में हुई है।गिरफ्तार आरोपि पर आगे की कार्रवाई करने के लिए उन्हें सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
हसनपुरा के मेरही चवर में बिजली की चिंगारी से गेहूं की फ़सल में आग लगी
सीवान जिले में हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के डीबी व मेरही चवर मे गुरुवार को बिजली की चिंगारी गिरने से गेहूं के खड़ी फ़सल मे आग लग गई।आग लगने से डीबी व मेरही के किसानो का गेहूं फ़सल जलकर राख हो गया।इस दौरान गेहूं काट रहे किसान ने बताया की खेत के उपर से 33 केविए के तार गया हुआ है उसी तार पर चिड़िया बैठी जो तार के स्पर्श मे आई और चिंगारी उड़ कर गेहूं के खड़ी फ़सल पर गिर गई।देखते ही देखते आग गेहूं के फ़सल को अपने आगोश मे ले लिया और धु धु कर जलने लगा।ग्रामीण व किसान लगातार बुझाने के प्रयास मे लगे बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका ।
हसनपुरा सिवान।हसनपुरा हुसैनगंज मुख्य सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान हसनपुरा के रहने वाले मुना रस्तोगी के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उन्हें निजी डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा उनकी मरहम पट्टी।
रघुनाथपुर में चमकी बुखार को लेकर चार बेड का वार्ड किया गया तैयार
सीवान के रघुनाथपुर रेफलर अस्पताल में चमकी बुखार को लेकर चार बेड का वार्ड तैयार हुआ । यह तैयारी स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर किया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में चमकी बुखार के संदेह पर चार बेड का वार्ड तैयार कर दिया गया है । इस कक्ष में सुसज्जित चार बेड, फैन, एनी युक्त के साथ सभी तरह की दवा और सूई उपलब्ध कर दी गई है । डॉ 0 सिंह ने कहा कि जीवीका दीदी , विकास मित्र, आशा को चमकी बुखार की प्रचार के लिए तैनात की गई है ।
- यह भी पढ़े…………..
- मोदी ने जमुई की सभा में इंडी गठबंधन और लालू यादव पर जोरदार हमला बोला
- आदेश मेडिकल कॉलेज में वार्षिक समारोह एक्सॉन धूमधाम से संपन्न
- तीन अपराधियों को पुलिस ने हथियार सहित किया गिरफ्तार