सिसवन की खबरें : सोमी अमवस्या को लेकर महिलाओं ने पीपल वृक्ष का किया पूजा अर्चना
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सोमवार को सोमी अमावस्या अमावस्या के अवसर पर महिलाओं द्वारा पीपल वृक्ष की पूजा अर्चना की गई ।बताते चलें कि सिसवन प्रखंड क्षेत्र के गयासपुर,शाईपुर, रामगढ़, चैनपुर सहित अनेक जगहों पर महिलाओं द्वारा वट वृक्ष की पूजा अर्चना करने की तस्वीर है सामने निकल कर आई है। ऐसी मान्यता है कि शोमी अमावस के अवसर पर बट वृक्ष की पूजा अर्चना करने से पति की लंबी आयु होती है वही घर में सुख शांति की प्राप्ति होती है।
मेंहदार में सोमवार को लगाया गया मेडिकल कैंप
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के मेंहदार में सोमवार को चैनपुर के प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों द्वारा कैंप लगाया गया। इस संबंध में कैंप में उपस्थित डॉक्टर अजय पंडित द्वारा जानकारी दी गई ।उन्होंने बताया कि यह कैंप शाम के 8:00 बजे तक चलेगा तथा यहां पर सभी लोगों का मुफ्त में इलाज किया जा रहा है।
सुलीस गेट के पास में मिट्टी से भरे बैग प्रशासन ने रखवाया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्यासपुर गांव के समीप बने सुलीस गेट के पास में मिट्टी से भरे बैग प्रशासन द्वारा रखवाया जा रहे हैं। बताते चलें कि बांधों में कटाव ना हो इसको लेकर यह कार्य किया जा रहा है। गौरतलब हो कि ग्यासपुर गांव के समीप नए सूली लेट का निर्माण किया गया है जिससे किसानों को धान की खेती करने में पानी लेने में काफी सुविधा होगी।
यह भी पढ़े
हाईकोर्ट ने बिहार सरकार पर लगाया 5 हजार का जुर्माना,क्यों?
हथुआ के जितेन्द्र शाही की मृत्यु तनाव की वजह से सुसाइड करने की जिक्र, मौके से सुसाइड नोट बरामद
अनिश्चितकालीन हड़ताल का छठवां दिन : एक हजार में दम नही,दस हजार से कम नहीं नारो के साथ डटी है आशा
बेउर जेल में भिड़े बाहुबली अनंत सिंह के समर्थक, जेलकर्मियों को भी पीटा