सिसवन की खबरें : अंचल निरीक्षक ने घाटों का किया निरीक्षण

सिसवन की खबरें : अंचल निरीक्षक ने घाटों का किया निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन में सीआई  ने कई घाटों का किया निरीक्षण लोगों को गहरे पानी न जाने की दी हिदायत। सिसवन अंचल कार्यालय में ci के पद पर कार्यरत अनुज कुमार राय ने सिसवन प्रखंड के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया इस दौरान उनके द्वारा घाटों पर नहाने वाले लोगों को गहरे पानी में न जाने को लेकर हिदायत दी गई वहीं उनके द्वारा सरयू नदी के कटाव वाले स्थलों का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा लोगों को बताया गया कि इस समय नदी में पानी का बहाव तेज होता है तथा गहरे पानी में जाने से डूबने का खतरा सबसे अधिक होता है। इसलिए सभी लोग नहाते समय इस बात का ध्यान रखें और सरयू नदी के गहरे पानी में जाने से परहेज करें।

शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ग्यासपुर मठिया गांव से शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान ग्यासपुर मठिया गांव निवासी बिनोद साह के रूप में हुई है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई करने के लिए उसे सिवान न्यायालय भेज दिया। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष ने जानकारी दी।

 

 

 

दबंगों ने महिला को मारपीट कर किया जख्मी

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
पुरानी विवाद को लेकर दबंगों ने महिला को किया जख्मी ,प्राथमिकी दर्ज रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती में दबंगों द्वारा महिला के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया है। थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि उक्त बस्ती निवासी स्व 0 कासिम अंसारी की पत्नि को हाजरा बीबी के दिए आवेदन में मारपीट करने का आरोप उसी बस्ती के निवासी आसमा खातून, फिरोज मंसूरी , गुलशन मंजूरी पर लगया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही हैं

 

भाजपा कार्यकर्ताओं ने  प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हसनपुरा में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को लोगों ने सुना हसनपुरा प्रखंड के गायघाट में रविवार को पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी। यह कार्यक्रम हसनपुरा के पश्चिमी मंडल अध्यक्ष दुर्गालाल सोनी की अध्यक्षता में सुनी गई। जहां चार महीने बाद पीएम मोदी की ‘मन की बात’ में कई मुद्दों को लोगों की बीच साझा किया गया।

 

हनुमत महायज्ञ व राम कथा के लिये मंडप व पंडाल निर्माण का कार्य पूरा

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखण्ड के चैनपुर बाजार से उत्तर छितौली हनुमानगढ़ी में नवनिर्मित हनुमान मंदिर के समीप सोमवार से शुरू होने वाले श्री हनुमत प्रतिष्ठात्मक हनुमत महायज्ञ व राम कथा के लिये मंडप व पंडाल निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है।यज्ञ मंडप,मन्दिर व रास्ते मे रोशनी की व्यवस्था की जा रही है।तय कार्यक्रम के मुताबिक यज्ञाचार्य सुजीत तिवारी के निर्देशन में सोमवार को जल यात्रा,2 जुलाई को मंडप प्रवेश,9 जुलाई को पूर्णाहुति व 10 जुलाई को भंडारा का आयोजन किया जाएगा।रोज संध्या 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक पंडित वीरेंद्र तिवारी संगीतमय कथा वाचन करेंगे।

यह भी पढ़े

पटना में नवजात को पॉलिथिन में बांध कर सड़क पर फेंका, कुत्तों ने नोंच खाया

बक्सर सदर अस्पताल व मेदांता पटना की संयुक्त टीम ने नि:शुल्क जांच शिविर का किया आयोजन

भागलपुर में अपराध की योजना बना रहे 3 बदमाश गिरफ्तार

बेरहम पति ने पत्थर से कूचकर पत्नी को मार डाला, मछली पकड़ने जंगल की नदी में गए थे दोनों

नबीनगर छात्रा हत्याकांड: सामूहिक दुष्कर्म के बाद अपराधियों ने गला दबाकर की थी हत्या, अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!