सिसवन अंचल गार्ड अशोक सिंह की पत्नी ने अपनी अपहृत पुत्री की बरामदगी के लिए किया धरना प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन गांव निवासी होमगार्ड के जवान एवं सिसवन अंचल गार्ड अशोक सिंह की पत्नी नीतु देवी ने अपनी अपहृत पुत्री की बरामदगी एवं दोषियों पर कार्यवाई की मांग को लेकर गुरुवार दोपहर 11 बजे से सिसवन थाना के गेट पर धरना शुरू कर दिया गया।
बाद में सिसवन थाना प्रभारी कैप्टन शहनवाज से वार्ता होने व दोषियों पर अविलंब कार्रवाई करने के आश्वासन के लगभग दो घंटे के बाद धरना को समाप्त कर दिया गया। धरना पर बैठी अपहृत लड़की की मां नीतु देवी ने बताया कि 8 मई को मेरी पुत्री शौच के लिए बाहर गई थी उसके बाद वापस नहीं आई काफी खोजबीन कि गई लेकिन कहीं पता नहीं चला।लेकिन बाद में पता चला कि सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी वृजमोहन सिंह के पुत्र सोनू कुमार सिंह ने उसे बहला फुसलाकर कर शादी की नीयत से अपहरण कर लिया है।
उसके बाद मैंने सिसवन थाना में 11 मई को लिखित आवेदन देकर तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया।मेरी पुत्री के अपहरण मे सिसवन गांव निवासी दिपक सिंह एवं ज्योति देवी ने सोनु कुमार सिंह को सहयोग किया है। पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज की लेकिन घटना के 14 दिन बाद भी इस संबंध में पुलिस ने कोई जांच पड़ताल नहीं कि और नहीं आरोपियों को गिरफ्तार किया।
अपहृता कि मां ने बताया कि जब इस संबंध में पुछताछ के लिए सिसवन थाना में केस के आईओ एएसआई सुरेंद्र यादव से बातचीत की तो उन्होंने मुझे अभद्र व्यवहार किया तथा गाली गलौज कि और काफी अपशब्द कहते हुए थाना से भगा दिया।जिसके बाद अब धरना देने के अलावा मेरे पास कोई चारा नहीं है।उन्होंने सिवान एसपी से एएसआई सुरेन्द्र यादव को सस्पेंड करने की मांग की।
इस संबंध में थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि केस के आईओ एएसआई सुरेंद्र यादव को केस से हटा दिया गया है।मैं स्वयं केस को देखुंगा।अगर एएसआई के द्वारा महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है तो इसके लिए वरिय पदाधिकारियों को कार्यवाई के लिए लिखा जाएगा।
यह भी पढ़े
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल के ‘संघर्ष 2’ के टीजर ने मचाया गर्दा, जानिए उनका झारखंड कनेक्शन
सिद्धार्थ शुक्ला की यादों के साथ फिर से प्यार में पड़ना चाहती हैं शहनाज गिल… लेकिन सता रहा है ये डर