सिसवन की खबरें : जदयू ने केंद्र सरकार के खिलाफ निकाला मार्च
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) द्वारा मंगलवार को प्रखंड जदयू अध्यक्ष सत्येन्द्र भारती के नेतृत्व में चैनपुर बाजार के अंबेडकर चौक से अस्पताल मोड़ तक सतर्कता एवं जागरूकता मार्च निकाला गया।जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि विकास विरोधी भाजपा द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए ऐतिहासिक मार्च निकाला गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में कहा था कि हमारी सरकार बनेगी तो प्रत्येक वर्ष दो करोड़ नौजवानों को नौकरी देंगे।
इस हिसाब से आठ वर्षों में 16 करोड़ नौजवानों को नौकरी मिलना चाहिए था। लेकिन नौकरी के बदले सरकार ने सभी नौजवानों को ठगने का काम किया।मोदी जी ने 2014 में बिहार की जनता से वादा किया था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे, विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला। नौजवान सेना की बहाली में कंपीट किए, उनको नौकरी नहीं मिला। महंगाई काफी बढ़ गई है, रोजमर्रा की चीजों पर जीएसटी लगाकर गरीबों का दोहन किया जा रहा है। सरकार जाति धर्म संप्रदाय के नाम पर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम कर रही है। जदयू कार्यकर्ता उनके कारनामों का पर्दाफाश करेगी।
भाजपाइयों ने चलाया सफाई अभियान
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित भाजपा के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सिसवन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। मंगलवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी, मंडल अध्यक्ष संजीव सिंह के नेतृत्व में शंकर गिरी, अवधेश यादव ,ललन यादव, अनुज सिंह , सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ मंदिर परिसर, सिसवन स्थित हरेराम ब्रह्मचारी कुटी परिसर, नवादा ब्रह्मस्थान सहित दर्जनों सामुदायिक स्थानो पर सफाई अभियान चलाया।
दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
मंगलवार को सिसवन थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान सिओ सतीश कुमार ने बैठक में शांति पूर्वक दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में किसी प्रकार का डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना है कि पहले लाइसेंस लेना होगा तथा पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ नही हो एवं सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही दुर्गा पूजा समारोह आयोजित किया जाय।बैठक में जिला परिषद सदस्य ब्रजेश सिंह, मुखिया शैलेश तिवारी, मुन्ना कुमार पासवान, दिलीप साह,ओमप्रकाश यादव, अवधेश चौहान, सरपंच सूनील सिंह, चंद्रभूषण उपाध्याय,रमेश प्रसाद,सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
हम हिंदी को क्यों स्वीकार कर रहे हैं ?
बेटियां न हों तो यह संसार ही थम जाएगा,कैसे ?
पूर्व के मुखिया एवं वार्ड सदस्यों का 2 साल का मानदेय नहीं मिला
चंपारण से दिल्ली जा रही बस के चक्का में आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मची