लखीसराय में SIT की टीम ने महज कुछ घंटे के अंदर बरामद किया, 6 अपहरणकर्ता गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
लखीसराय में SIT को बड़ी कामयाबी मिली है। बीते देर रात तेतरहट थाना क्षेत्र के महिसोना गांव से अपहृत युवक को पटना जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र स्थित कल्याणपुर बहियार से महज कुछ ही घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही 6 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।वहीं, SIT की टीम ने घटना में इस्तेमाल किए गए कार और मोबाइल फोन को भी जब्त किया है। गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं की पहचान अथमलगोला निवासी मोनू कुमार, मुन्ना कुमार, कुंदन कुमार, रोशन कुमार और लखीसराय के महिसोना निवासी श्रवण कुमार के रूप में की गई है।
श्रवण कुमार पूरी घटना में लाइनर की भूमि में था।एसपी पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कल देर शाम खैरी गांव के पास से दो युवक को अपराधियों ने फिरौती के लिए अगवा कर लिया है। एक युवक दीपक कुमार अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागने में सफल रहा। जबकि एक अन्य युवक मुस्तफा को अपहरणकर्ताओं ने अपने साथ लेकर चला गया।इसके बाद एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया।
साथ ही पटना, शेखपुरा और नालंदा की पुलिस को भी अलर्ट किया। इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने अपहृत युवक के ही मोबाइल से 15 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। SIT की टीम ने तकनीकी अनुसंधान द्वारा अपहृत को सकुशल बरामद करने में सफलता पाई।
यह भी पढ़े
“वरिष्ठ साहित्यकार शिवदयाल किए गए सम्मानित”
चक्रवात ‘रेमल’ को लेकर बंगाल में हाई अलर्ट
जम्मू-कश्मीर में कब होंगे विधानसभा चुनाव?
चक्रवात ‘रेमल’ को लेकर बंगाल में हाई अलर्ट
52.78 प्रतिशत वोटिंग के साथ बड़हरिया में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ चुनाव
चुनाव आयोग ने क्यों जारी किया मतदान का ब्योरा?