Breaking

दुमका की बेटी अंकिता हत्या मामले की जांच अब SIT करेगी

दुमका की बेटी अंकिता हत्या मामले की जांच अब SIT करेगी

 

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

दुमका जिले के जरूवाडीह में 12वीं की छात्रा अंकिता कुमारी के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने एवं उसकी हत्या किये जाने के मामले में जांच तेज हो गयी है. इस मामले में दो आरोपी शाहरुख हुसैन एवं उसका सहयोगी मो नईम उर्फ छोटू खान को गिरफ्तार कर जेल दिया है. वहीं, वैज्ञानिक एवं तकनीकी पहलुओं पर गहन अनुसंधान के लिए एसपी अंबर लकड़ा के नेतृत्व में विशेष जांच दल (Special Investigation Team-SIT) का गठन किया गया है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दुमका में जिंदा जलाई गई अंकिता सिंह को आर्थिक मदद देने की बात कही है। पार्टी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। पिछले 24 घंटे में भाजपा ने अंकिता के परिजनों को मदद देने के लिए 25 लाख रुपये जुटाए हैं। कपिल मिश्रा ने बताया कि दुनिया भर से हजारों लोगों ने अंकिता के परिवार के लिए 25 लाख रुपये भेजे हैं।

कपिल मिश्रा ने बताया कि कल हम अंकिता के परिवार से मिलेंगे। तब तक उन्हें एक लिंक के जरिए आर्थिक मदद भेजी जा सकती है। कपिल मिश्रा ने यह लिंक भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। बताया जा रहा है कि दुमका में परिवार को रकद देते वक्त वहां गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे भी मौजूद रहेंगे।

सिरफिरे आशिक की सनक का शिकार हुई अंकिता को लेकर दुमका में कई जगह प्रदर्शन भी हुए थे। राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। शाहरुख के एकतरफा प्यार में जिंदा जली अंकिता ने करीब 5 दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ी थी।

अंकिता की मौत के बाद से इस मामले पर राजनीति भी खूब हो रही है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अंकिता के परिजनों से मुलाकात के बाद कहा था कि अगर झारखंड सरकार समय रहते इस मामले में हस्तक्षेप करती तो अंकिता को बचाया जा सकता था। निर्भया को सिंगापुर ले जाया गया था…क्या उसे (अंकिता)सहायता नहीं जा सकती थी?

बीते 23 अगस्त को जली अंकिता ने करीब 5 दिन बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया था। सोमवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया था। इसके बाद से दुमका में कई जगह प्रदर्शन भी हुए थे। प्रदर्शन कर रहे लोग इस मामले में न्याय की मांग कर रहे थे। पुलिस ने पूरे मामले में अब तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!