सीता और त्रिजटा में नारी के आदर्श नारी के सभी गुण मौजूद : केन बाबा 

सीता और त्रिजटा में नारी के आदर्श नारी के सभी गुण मौजूद : केन बाबा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के जलालपुर में चल रहे है श्री मारुति नन्दन महायज्ञ में प्रवचन के दौरान प्रवचन कर्ता चंद्र भान द्विवेदी उर्फ केन बाबा ने कहा कि सीता और त्रिजटा में एक आदर्श नारी के सभी गुण मौजूद थे ।त्रिजटा का जन्म भले ही राक्षस कुल में हुआ ।किंतु उसमें आदर्श नारी के सभी गुण सीता के समान मौजूद थे।

उसने सीता को विषम परिस्थिति में धैर्य देने के साथ हैं चिंतीत ,परेशान सीता को अशोक वाटिका हमेशा ऊर्जावान करने का काम किया था। प्रवचन के दौरान उन्होंने कहा काम करने वाले से काम कराने या भटके को रास्ता दिखाने वाले श्रेष्ठ होता है ।

जिस तरह जामवंत ने महाबली हनुमान को उसकी कोई शक्ति याद दिला कर कोसो दूर सात समंदर पार लंका भेज दिया था।उन्होंने कहा कि त्रिजटा में आदर्श महिला पतिव्रता नारी की ताकत को समय-समय पर सीता को विषम परिस्थिति में लड़ने की क्षमता प्रदान किया।

 

उन्होंने कहा कि ग्रंथों के अनुसार त्रिजटा में आदर्श नारी के गुण के अलावे तीन गुण पैतृक ,वंशज और नारी गुण विद्यमान थे । जन्म के समय से ही तीन जाटाएँ होने के कारण उसका नाम त्रिजटा पड़ा। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थिति में सीता के हौसले बुलंद करते वाली त्रिजटा इकलौती महिला थी।

जिसने सीता का उचित मार्गदर्शन किया , अन्यथा सीता राक्षसों की नगरी लंका में अकेले राक्षसों के साथ रावण के मायावी शक्ति व अत्याचार से प्रभावित भी हो जा सकती थी। लेकिन उसे बचाने और सही रास्ता दिखाने का काम त्रिजटा ने किया था।मौके पर, अवधेश, प्रसाद, मंगल सिंह,ढूनमुन बाबा, विजय राय, रामशंकर शर्मा, जितेंद्र राय सहित सैंकड़ो श्रोता उपस्थित थे

यह भी पढ़े

दिल्ली से सुपौल जा रही बस का चक्का ब्लास्ट होने से पलटा, दर्जनों लोग हुए घायल 

नल-जल योजना की होगी ऑनलाईन राज्य मुख्यालय से माॉनिटरिंग

गोपालगंज पुलिस ने  एक करोड़ से ज्यादा रूपये के साथ तीन  व्‍यक्तिलिया हिरासत में 

बाराबंकी की खबरें :  तिलोकपुर चौकी प्रभारी का सराहनीय कार्य

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!