Sitapur : पूर्व सांसद शारदानंद दीक्षित के पौत्र ने खुद को गोली से उड़ाया , मौत
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
यूपी सीतापुर के पूर्व सांसद शारदानंद दीक्षित के पौत्र ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। देशी तमंचे से कान में सटाकर गोली मारी है।सूचना पर पहुंची पुलिस को शव के पास ही देशी असलहा बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे में खुदकुशी के सुबूत मिल रहे हैं।
युवक की आत्महत्या के पीछे सीतापुर की एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है।महोली कोतवाली बम्हौरा गांव निवासी जनसंघ के पूर्व सांसद स्व. शारदानंद दीक्षित के पौत्र प्रद्युम्न दीक्षित उर्फ यश दीक्षित (25) पुत्र धीरेंद्र दीक्षित बीते 10 दिनों से गुमसुम रहता था। वह सीतापुर के एक निजी अस्पताल में काम कर रही युवती से प्रेम करता था।
युवती के साथ वह अक्सर देखा गया है। यह भी कहा जा रहा है कि यश ने उसके पीछे अधिक रुपए खर्च कर दिए।घरवालों के अलावा अपने दोस्तों से भी पैसे लिए। इससे वह तनाव में रहने लगा। 10 बजे के आसपास उसके कमरे से फायर की आवाज सुनकर घरवाले दौड़े देखा वह तड़प रहा था। अस्पताल लेकर चले लेकिन दम तोड़ दिया। यश ने 315 बोर के देशी असलहे का इस्तेमाल किया है। घटना सुनकर युवती भी गांव पहुंची। पुलिस ने उससे कुछ जानकारी ली।
यह भी पढ़े
छपरा में दहेज के लिए बिहार पुलिस के जवान के पत्नी की हत्या, श्मशान घाट से शव बरामद
सारण पुलिस ने तीन अपराधियों को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार, चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद
बिहार: मुजफ्फरपुर का कुख्यात अपराधी कुंदन गिरफ्तार
पटना और दरभंगा में एसटीएफ ने दो टॉप-10 अपराधियों को दबोचा, महिला की तलाश जारी
शारदीय नवरात्र के आठवें दिन उमड़ी भक्तों की भीड़
भारत को इजराइल के प्रति सहानुभूति जताने का अधिकार है,क्यों?
नवरात्रि का पर्व एक वर्ष में चार बार क्यों मनाया जाता है?
आध्यात्मिक शक्ति का महापर्व है नवरात्रि,कैसे?