सीवान साक्षी बना एन. सी. सी. के मेगा साईकोलोथोन का
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
एन. सी. सी. बिहार और झारखंड द्वारा मेगा साईकोलोथोन प्रतियोगिता का आयोजन जेड. ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ ।
इस अवसर पर एन. सी. सी. के कमांडर ऑफिसर कर्नल नबी अहमद , प्राचार्य डॉ मोहम्मद इदरीश , प्रो. जफ़र इकबाल , एन. सी.सी. पदाधिकारी प्रो. नाजिम ने भाग लिया ।
एन. सी.सी. पदाधिकारी प्रो. नाजिम अली ने बताया कि साइकिल रेस का मूल उद्देश्य खेल में रुचि पैदा हो।
14 जनवरी 2023 को मुजफ्फरपुर से शरू हुई यह यात्रा लगभग एक हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी । इसका समापन 2 फरवरी 2023 को पटना में होगा ।
यह भी पढे़
रामचरितमानस हिंदुओं के लिए सिर्फ धार्मिक ग्रंथ ही नहीं बल्कि जीवन दर्शन भी है
सीवान में बदमाशों ने किशोर को मारी गोली,आर्केस्ट्रा देखने के दौरान हुई थी मारपीट
विश्व एनटीडी दिवस विशेष : एनटीडी रोग में शामिल हैं 20 बीमारियां
एनटीडी रोगों के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से सदर अस्पताल में आज मनेगा एनटीडी दिवस