सीवान की शिवांगी का राष्ट्रीय जूनियर रग्बी चैम्पियनशिप में चयन
22 लड़कियों ने प्रशिक्षण में लिया था भाग, 12 का हुआ चयन
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):
पुणे में 5 से 8 जून 2023 तक आयोजित राष्ट्रीय जूनियर बालिका रग्बी चैंपियनशिप के लिए सीवान के रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी शिवांगी कुमारी का चयन किया गया है। वह बिहार टीम के साथ पुणे के लिए रवाना हो गई है।
रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक संजय पाठक ने बताया कि शिवांगी का चयन राज्य स्तरीय जूनियर बालिका रग्बी चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया था। बिहार जूनियर रग्बी टीम का प्रशिक्षण शिविर 5 मई 2023 से 2 जून 2023 तक पटना के कंकड़बाग स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आयोजित किया गया था। बिहार की कुल 22 लड़कियां प्रशिक्षण शिविर में शामिल थी। लगभग एक महीने चले इस प्रशिक्षण शिविर में बेहतर परफॉर्मेंस करने वाली 12 खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम में किया गया।
दो साल से ले रही थी खेल का प्रशिक्षण
संजय पाठक ने बताया कि शिवांगी रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव के निवासी पिता राजेश राम और मां बिंदु देवी की दूसरी बेटी है। पाठक ने बताया कि शिवांगी के पिता राजेश राम मजदूरी करते हैं और मां विकलांग है। शिवांगी रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के आवासीय प्रशिक्षण शिविर में पिछले दो साल से रहकर खेल का प्रशिक्षण प्राप्त करती है। जहां पढ़ाई से लेकर के सभी खेल संसाधन और कोचिंग निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है।
शिवांगी के बिहार टीम में चयन होने पर सीवान जिला रग्बी संघ के महासचिव सन्तोष कुमार सिंह, जिला आईएमए के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण सिन्हा, सचिव डॉ शरद चौधरी,वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रामाजी चौधरी,राम इकबाल प्रसाद गुप्ता, अशोक कुमार, डॉक्टर सत्य प्रकाश, डॉ रीता सिन्हा, डॉ संगीता चौधरी, डॉक्टर आरती रानी पांडे ,डॉक्टर विनय पांडे ,रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के मुख्य संरक्षक डॉ आर एन ओझा ,आर एल बी एस ए फाउंडेशन के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर हेमंत कुमार पाठक, रग्बी फुटबॉल की कोच और स्पोर्ट्स इंचार्ज सलमा खातून, वरिष्ठ खिलाड़ी पुतुल कुमारी, सहित कई अन्य खेल प्रेमियों ने शिवांगी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।
यह भी पढ़े
आखिरकार पकड़ा ही गई बांंग्लादेशी महिला
भारत के नए संसद भवन कैसे पहुंचा फौकॉल्ट पेंडुलम?
ये असली कहानी है उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की
राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति का क्या है मामला?
Train Accident:आंध्र प्रदेश के CM ने भी की मुआवजा देने की घोषणा