सीवान :बेमौसम बारिश से अन्नदाता परेशान, सरसों व रबी की बुआई प्रभावित
निचले खेतो में अब तक है पानी जमा.रबी की बुआई पर मंडरा रहा है खतरा
बेमौसम बारिश की वजह से हुए नुकसान का क्षतिपूर्ति दे सरकार:उमेश पासवान
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
इस साल किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। पहले तो जरूरत से बहुत ज्यादा बारिश होने से जिले में बड़े पैमाने पर खेती प्रभावित हुई। खेत मे पानी जमा होने के कारण किसान खरीफ फसल की बुआई पूरी तरह नहीं कर सके।रही सही कसर पिछले तीन दिनों से बेमौसम हो रही बारिश ने पूरी कर दी है। तेज हवाओ के साथ हुई बारिश ने जिले के किसानों की कमर तोड़ दी है।धान का फसल कटने के लिए पक कर तैयार है और लगातार हो रही तेज हवाओं के साथ बारिश की वजह से धान के पौधे गिर गए हैं।
जुलाई- अगस्त में हुई भारी बारिश से जिले के अधिकतर प्रखंड में निचले खेतों में अब तक पानी जमा है। किसानों को रबी की खेती के लिए इन खेतों से पानी सूखने का इंतजार करना होगा। लेकिन अक्टूबर माह में हो रही बेमौसम बारिश ने इन किसानों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। ऐसे में जिस सरसों को किसान 25 अक्टूबर तक बुआई कर लेते थे। इसमें अब विलंब होना तय है। यानी कि किसानों को खरीफ के बाद अब रबी फसल पर भी खतरा मंडरा रहा है। बिन मौसम हो रही बारिश से किसानों की परेशानी बढ़ गई है।
बेमौसम बारिश से किसानों के फसल को हुए नुकसान का भरपाया/क्षतिपूर्ति की मांग जिलापरिषद क्षेत्र संख्या 25 के उम्मीदवार उमेश पासवान ने सरकार से की हैं।
यह भी पढ़े
बिहार विधानसभा ने सौ साल में देखे हैं इतिहास के कई दौर.
मौसम के तेवर अभी बने हुए है तल्ख,क्यों?
कोर्ट ने आर्यन, अरबाज और मुनमुन को बेल नहीं दी; हाईकोर्ट में भी अर्जी दाखिल नहीं हो पाई.
चर्चित मनीष हत्याकांड का ट्रायल दिल्ली हो सकता है शिफ्ट!
मनीष गुप्ता हत्याकांड में SIT को अब पुलिस वालों के असहलों की फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार.