सीवान:हथियार बन्द डकैतों ने दस लाख की संपति लूटी

सीवान:हथियार बन्द डकैतों ने दस लाख  की संपति लूटी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,सीवान (बिहार)

जिले के एमएच नगर थानाक्षेत्र के सिसवा कला में रविवार रात्रि हथियार से लैश अज्ञात डकैतों ने हथियार के बल पर गृहस्वामी को बंधक बना 6 लाख के गहने सहित 35 हजार रुपये नगद समेत कुल 10 लाख का डकैती कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।

 

इस दौरान गृहस्वामी थानाक्षेत्र के सिसवा कला निवासी झूलन साह ने बताया कि हम सभी परिवार शादी से वापस आ घर मे सोये हुए थे तभी 12 बजे रात में करीब 18 की संख्या में घर के पीछे के करकटनुमा पलानी से चढ़ छत के रास्ते आंगन में उतर कर मेरा दरवाजा के पास आकर बोला कि थाना के बड़ाबाबू हु दरवाजा खोलों।

जब मैंने दरवाजे खोला तो रायफल मेरे सीना पर तान दिया और सभी के मुंह बांधा हुआ था।बारी बारी से हर कमरा में जमकर लूटपाट किया जिसमें मेरे बहु की सारी जेवर,पत्नी के सारे जेवर,कपड़ा,एम्पलीफायर मशीन,कीमती कपड़ा,बर्तन,रिफाइन तेल,सूजी व चीनी सभी सामानों का कीमत लगभग 10 लाख रुपये की डकैती करते हुए बड़े ही आसानी से भागने में सफल हो गया।

मालूम हो कि पिछले वर्ष 2011 में भी अज्ञात चोरों के द्वारा इसी घर मे 3 भैस की चोरी हुई थी।प्रथम दृष्टया चुनावी रंजिश का प्रतीत हो रहा है।

डकैती की सूचना मिलते ही एमएच नगर थाना की गश्ती दलनायक द्वारा घटना स्थल पर पहुच जांच पड़ताल किया।वही ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण सिसवा कला गांव में हर साल भीषण डकैती व चोरी हो रही है।

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें :  बाइक सवार ने विकलांग को मारा टक्कर,  रेफर

भगवान शिव ही संपूर्ण ब्रह्मांड के स्वामी हैं- डॉ रमाशंकर दास

Leave a Reply

error: Content is protected !!