सीवान : सड़क हादसे में हुसैनगंज थाना में पदस्थापित ASI की मौत
4 पुलिसकर्मी की गंभीर हालत में रेफर
खड़े ट्रक में घुस गई पुलिस वाहन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान में भीषण सड़क हादसे में एक ASI की मौत हो गई जबकि 4 पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है। चारों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना मैरवा थाना क्षेत्र के मराछिया मोड़ के पास हुई। हुसैनगंज थाने की पुलिस टीम रात्रि गश्ती पर निकली थी। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गभीरार गांव में तेज रफ्तार से आ रही एक स्कार्पियो बगल से गुजरी। पुलिसकर्मियों को उनकी गतिविधि संदिग्ध लगी। इसके बाद पुलिस टीम उनका पीछा करने लगी।
खड़े ट्रक से टकरा गई पुलिस जीप
स्कॉर्पियो का पीछा करते-करते हुसैनगंज पुलिस मैरवा थाना क्षेत्र के मराछिया मोड़ तक पहुंच गई। मोड़ पर कट लेते वक्त पुलिस जीप अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसकी गूंज करीब 400 मीटर तक सुनाई दी। हादसा इतना भीषण था कि दारोगा की मौके पर मौत हो गई। इसी बीच एक घायल पुलिसकर्मी ने थाने को मामले की जानकारी दी।
पुलिस मकहमे में शोक की लहर
इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां डॉक्टरों ने ASI भुवनेश्वर सिंह को मृत घोषित कर दिया। बाकी चार पुलिसकर्मियों का पटना रेफर कर दिया गया है। इस हादसे के बाद पुलिस मकहमे में शोक की लहर है। हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
देर रात 2 बजे हुआ हादसा
सीवान पुलिस के अनुसार, हुसैनगंज थाना की पुलिस ने गश्ती के दौरान बीती रात 2:00 बजे हुसैनगंज थाना के गभीरार गांव मेन सड़क पर एक स्कॉर्पियो को रोकने की कोशिश की, और स्कॉर्पियो नहीं रुकी तो उसका पीछा करते-करते मैरवा थाना इलाके में पहुंच गई। जहां पहले से ट्रक लगी हुई थी। मोड पर कट लेने के दौरान ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और जाकर ट्रक में धक्का मार दिया। इसमें ASI भुनेश्वर सिंह की मौके पर मौत हो गई।
सड़क दुर्घटना में रामानंद साह (सिपाही), राम पुकार सिंह (सिपाही), सुभाष यादव (सिपाही), शंभू दयाल प्रसाद (चालक) गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें पटना रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़े
ERSS सेवा में बिहार का यह जिला बना नंबर 1, जरूरतमंदों को सबसे जल्द मिलती है मदद
बिहार का अनोखा गांव: यहां 40 घरों में है होम्योपैथ का डॉक्टर, दूर-दूर से इलाज कराने आते हैं लोग
राजगीर मलमास मेला की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे CM नीतीश कुमार
शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर शिवभक्त ने शिवलिंग समर्पित किया
क्या है क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट?
रावण ने कैलाश पर्वत को उठा लिया फिर धनुष क्यों नहीं उठा पाया