सीवान : करपलिया के अवनीश ने बिहार में नाम किया रौशन

सीवान : करपलिया के अवनीश ने बिहार में नाम किया रौशन

 

बीपीएससी से द्वारा आयोजित सहायक अभियोजन पदाधिकारी के परीक्षा में सातवा रैंंक लाया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

अवनीश कुमार, बीपीएससी द्वारा एपीओ के पद पर चयनित

खम ठोक ठेलता है जब नर,

पर्वत के जाते पांव उखड़,

मानव जब जोर लगाता है,

पत्थर पानी बन जाता है. ।।  

राष्‍ट्रकवित रामधारी सिंह दिनकर की इस पंक्ति को सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के करपलिया गांव निवासी अवनीश  कुमार  ने चरितार्थ कर दिखाया है। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियोजन पदाधिकारी (एपीओ) पद के लिए  प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित किया गया था। इस परीक्षा में अवनीश कुमार ने  प्रदेश स्‍तर पर सातवां रैक प्राप्‍त कर अपना, परिवार, गांव और जिला का बिहार में नाम रौशन कर दिया है।

कौन है अवनिश कुमार  :

सीवान जिले के गोरेयकोठी प्रखंड के करपलिया गांव निवासी  स्‍व0 रविन्‍द्र नाथ तिवारी , शिक्षक के द्वितीय पुत्र है  अवनीश कुमार । जिनका प्रारंभिक पढ़ाई, दसवीं और बारहवी गांव से ही बिहार बोर्ड से हुई। इसके पश्‍चात स्‍नातक विज्ञान जंतु शास्‍त्र की पढ़ाई हंसराज  कॉलेज, दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय से किया। अवनीश स्‍नातक विधि की पढ़ाई भी दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय से किया।  दिल्‍ली ही रहकर तैयारी करते थे। अवनीश के बड़े भाई शिक्षक है ।

पढ़ाई के दौरान ही माता’-पिता की उठ गया छाया :

अवनीश के पढ़ाई के दौरान एक ऐसा समय आया जब उनकी माता -पिता की आसाध्‍य बीमारी से ग्रसित हो जाने से निधन हो गया तथा उनके सिर के उपर से माता’-पिता का छाया उठ गया। लेकिन इस दौरान उन्‍होंने बहुत ही साहस और धैर्य का परिचय दिया और अपनी पढ़ाई जारी रखा।

सामान्‍य परिवार से आते हैं अवनीश  : 

अवनीश का  जन्‍म  करपलिया गांव में हुआ। इस गांव के लोग मूल रूप से   छोटे किसान है साथ ही इनके पिता जी सरकारी विद्यालय में शिक्षक थे। अवनीश पढ़ाई के दौरान गांव में रहकर एक किसान के बेटे के तरह खेती का भी अनुभव लिया है।

अवनीश के सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल : 

अवनीश के सफलता पर उनके गांव करपलिया में पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। अवनीश के पिता जी आठ भाई थे लंबा परिवार है उनका, पूरे परिवार के लोगों में खुशी है। सभी अवनीश के गांव आने के इंतजार कर रहे हैं ।

अवनीश के सफलता पर उनके ननिहाल भगवानपुर हाट के पंडित के रामपुर और सीवान नगर के मालवीय नगर में भी खुशी का माहौल है। अवनीश के मामा जनकदेव पांडेय, भाई डा0 अशोक प्रियंबद, विनोद पांडेय, सतीश पांडेय, हिमांशु, सुधांंशु, नवल किशोर तिवारी आदि ने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए बधाई दिया है।

 

यह भी पढ़े

समाजसेवी आशीष सिंह सिसोदिया ने 65 बुजुर्गो को वितरित किया कंबल

 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएपी खाद की कलाबाजारी को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में जमकर हुआ हंगामा

भारतीय राज्य के वर्तमान नौकरशाही की क्या चुनौतियां है?

भारत में यौन शिक्षा की क्या स्थिति है?

भवन निर्माण विभाग के कर्मचारी को अपराधियों ने किया गोलियों से छलनी, पत्नी सहित चार पर मामला दर्ज

 सिधवलिया की खबरें : शिकायत सह परिवाद पत्र निष्पादन को लेकर शिविर का आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!