सीवान बना एसजीएफआई विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर नाइनटी 2023 का विजेता
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान बना एसजीएफआई विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 19(2023) का विजेता। शिवमणि और आयुष के शानदार बल्लेबाज़ी के बदौलत सिवान ने जमुई को 7 विकेट से हराया। सहरसा में खेले जा रहे विद्यालय (Sgfi) क्रिकेट अंडणर 19 का फाइनल मैच सिवान बनाम जमुई खेला गया । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जमुई ने 151 रन बनाए जमुई के तरफ से सचिन ने 60 और सौरव ने 48 रन बनाए।सिवान के तरफ से आलोक ने 3, निलेश और राहुल ने 2-2 झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिवान की टीम 3 विकेट खो कर 156 रन बना लिए । सिवान के तरफ से शिवमणि ने 54 और आयुष ने 34 नॉट आउट बना के टीम को जीत दिला दिए। जमुई के तरफ से इशांत को 2 विकेट मिला।
सभी खिलाड़ियों को सिवान के खेल पदाधिकरी जितेंद्र प्रताप सिंह,जिला प्रशासन के तरफ से दीपक जी,जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अजय कुमार तिवारी, सचिव नंदन सिंह और कोषाध्यक्ष फयाज खान, मोहम्मद कैफ (सिनियर खिलाड़ी)ने फाइनल जीतने पर बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया।
सचिव नंदन सिंह ने बताया कि टीम के जीत का श्रेय खिलाड़ियो के साथ साथ हमारे चयनकर्ता जफर इमाम (वरिष्ठ खिलाड़ी हुसैनगंज), रितेश कुमार बबलू (वरिष्ठ खिलाड़ी सिवान), मुकेश मिश्रा, सोनू कुमार गुप्ता का योगदान सराहनीय है। सभी चयनकर्ता को बहुत बहुत धन्यवाद।
यह भी पढ़े
जयंती पर देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
राजकीय रेल पुलिस, रेल जिला मुजफ्फरपुर द्वारा की कार्रवाई
रेल पुलिस द्वारा माता-पिता से बिछड़ी बच्ची को किया गया बरामद
बाइक व मोबाइल लूट का उद्भेदन, एक गिरफ्तार
बाइक व मोबाइल लूट का उद्भेदन, एक गिरफ्तार
पुलिस ने किया 48 घंटे में गृहभेदन की घटना का उद्भेदन, चोरी गए सामान के साथ एक गिरफ्तार
खुसरूपुर में युवक की गला काटकर हत्या करने का प्रयास, ट्रेन से अपने घर जा रहा था
पालीगंज में युवक की गला दबाकर हत्या, सड़क किनारे से शव बरामद
सिवान में युवक को मारी गोली, हथियार लहराते भाग निकले अपराधी