पटना मे सिवान ब्लड डोनर क्लब को रक्तदान ल सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य को लेकर मिला सम्मान
– मुख्य अतिथि द्वारा सिवान ब्लड डोनर क्लब के सदस्यों को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
पटना मे रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर सह रक्तदाता सम्मान समारोह मे सिवान ब्लड डोनर क्लब को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान सिवान ब्लड डोनर क्लब को समाज मे रक्तदान के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया है।
वहीं सिवान ब्लड डोनर क्लब के सह सचिव राकेश सहाय का पुत्र जय सहाय व जटाशंकर मिश्रा द्वारा रक्तदान किया गया। जानकारी है कि शक्ति पीठ छोटी पटन देवी परिसर मे श्री पटन देवी जी गौ मानस सेवा संस्थान्म के 26 वीं वार्षिकोत्सव सह रक्तदान शिविर सह रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें पूरें प्रदेश के सभी जिलों से रक्तदान के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करनेवाली लगभग दर्जनों विभिन्न संस्था को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। उसी सम्मान समारोह मे सिवान से शामिल हुए सिवान ब्लड डोनर क्लब के अध्यक्ष निलेश बर्मा निल, सह सचिव राकेश सहाय, सदस्य अतुल कुमार श्रीवास्तव, सतीश जी, राकेश जी,रविंद्र कुमार जी को बाबा विवेक द्विवेदी और अमीत कुमार द्वारा अंग वस्त्र, प्रश्स्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
सिवान ब्लड डोनर क्लब के अध्यक्ष नीलेश वर्मा नील ने बताया कि रक्तदान के क्षेत्र में युवाओं को अधिक से अधिक जागरूक कर सिवान को रक्तदान के क्षेत्र में देश व प्रदेश स्तर पर पहचान स्थापित करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहां कि युवाओं से आह्वान कि रक्तदान के क्षेत्र मे बढ़चढ़ हिस्सा लेकर जरूरतमंदो की सेवा करें। वहीं सिवान ब्लड डोनर क्लब को पटना मे सम्मानित होने पर जिलेवासियों मे खुशी की लहर है।
यह भी पढ़े
सीवान में युवक का हाथ पैर रस्सी से गले को गमछे से बांधकर कर जमकर पीटा, मरा समझ नंगा कर फेका
इस बार 19 मार्च को मनायी जाएगी होली
बड़हरिया में भारतीय जनता पार्टी की मंडल कार्य समिति बैठक में विधानपरिषद चुनाव की चर्चा
आज भी गांवों में जीवंत है होली गायन की समृद्ध परंपरा – जदयू नेता अजय सिंह
सीवान की होनहार बेटी गुलफाम असगर फातमी को स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मनित