-लोकतंत्र की धरती बैशाली के सेहान मे सिवान ब्लड डोनर क्लब को रक्तदान के क्षेत्र मे मानवता रक्षक सम्मान मिला
– मुख्य अतिथि द्वारा सिवान ब्लड डोनेर क्लब के सदस्यों को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर किया गया सम्मान
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
लोकतंत्र की धरती बैशाली के सेहान के श्री विष्णु मंदिर परिसर मे वुधवार को आयोजित स्वेक्षिक रक्तदान शिविर सह रक्तदाता सम्मान समारोह मे सिवान ब्लड डोनर क्लब को मानवता रक्षक अवार्ड, प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
यह सम्मान सिवान ब्लड डोनर क्लब को रक्तदान के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया है। जानकारी है कि लोकतंत्र की धरती बैशाली के सेहान मे वुधवार को रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें पूरें प्रदेश के सभी जिलों से रक्तदान के क्षेत्र मे कार्य करनेवाली लगभग दर्जनों विभिन्न संस्था को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। उसी सम्मान समारोह मे सिवान से शामिल हुए सिवान ब्लड डोनर क्लब के अध्यक्ष निलेश बर्मा निल व
सदस्य अतुल कुमार श्रीवास्तव, भारत भूषण पांडेय, राजेश प्रसाद व प्रभात कुमार सिंह को अंग वस्त्र, प्रश्स्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सिवान ब्लड डोनर क्लब के अध्यक्ष नीलेश वर्मा नील ने बताया कि रक्तदान के क्षेत्र में युवाओं को अधिक
से अधिक जागरूक कर सिवान को रक्तदान के क्षेत्र में देश व प्रदेश स्तर पर पहचान स्थापित करने का प्रयास करूंगा। वहीं सिवान ब्लड डोनर क्लब को मानवता रक्षक सम्मान से सम्मानित होने पर जिलेवासियों मे खुशी की लहर है।
यह भी पढ़े
खाद एवं इलेक्ट्रॉनिक के दुकान में चोरों ने दिया चोरी की बड़ी घटना को अंजाम
सिधवलिया : बुधसी पंचायत के कबीरपुर गाँव स्थित नलकूप शोभा की वस्तु बनकर रह गयी