मिथिला की धरती पर सिवान ब्लड डोनर क्लब सामाजिक क्षेत्र में उतकृष्ट कार्य को लेकर राज्यस्तरीय सम्मान से हुआ सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
मिथिला की पावन धरती समस्तीपुर मे रविवार को सनातन रक्तदान समूह द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह मे प्रयास वेलफेयर ट्रस्ट की इकाई सिवान ब्लड डोनर क्लब के सदस्यों को विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों मे उतकृष्ट कार्य करने पर मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बताते चले कि सनातन रक्तदाता समुह समस्तीपुर के खाटूश्याम बिहारी मंदिर परिसर मे रविवार को अपने पाचवीं स्थापना के अवसर रक्तदान सह राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश भर से आगत रक्तदाता समुह के साथ ही साथ अन्य सामाजिक क्षेत्रों मे योगदान करनेवाले अतिथियों को मोमेंटो, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं पर्यावरण को हरा भरा कर प्रकृति को इको फ्रेंडली बनाने के उद्देश्य से सभी को फलदार वृक्ष भी दिया गया। वहीं सिवान ब्लड डोनर कल्ब द्वारा रक्तदान, देहदान, अंगदान व कोरोना काल मे कोरोना मरीजों को आक्सीजन सिलेंडर निशुल्क उपलब्ध करा सामाजिक क्षेत्र मे योगदान करने पर सनातन रक्तदाता समुह के संस्थापक अविनाश कुमार बादल सनातनी व उनके पूरी टीम द्वारा मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सिवान ब्लड डोनर कल्ब के अध्यक्ष निलेश बर्मा नील ने कहा कि यह राज्य स्तरीय सम्मान जो सिवान बल्ड डोनर कल्ब को मिला है सिवान के रक्तदाताओं,ऑक्सिजन दाताओं और सिवान वासियो को समर्पित है । जिनके योगदान के कारण ये सम्मान मिला। इस अवसर पर निलेश बर्मा नील, भारत भूषण पांडेय, राकेश कुमार, अतुल कुमार श्रीवास्तव व राकेश सहाय उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
विश्व स्तनपान सप्ताह : विशेष जन-जागरूकता अभियान
डुमरियाघाट नारायणी रिवर फ्रंट के समीप गंडक में डूबने से युवक लापता
अनस रशीद व फैजान रज़ा ने एएमयू बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन कर लहराया परचम