सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन रामायण चौधरी शराब के धंधे में संलिप्तता को लेकर हुए गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान से बड़ी खबर आ रही है। बिहार में शराबबंदी के बावजूद बिक रहे शराब पर सरकार व पुलिस प्रशासन सख्त दिख रहा है। इसी कड़ी में सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिब बैंक के (चेयरमैन) अध्यक्ष रामायण चौधरी को पुलिस ने शराब के धंधे में शामिल होने के कारण गिरफतार कर लिया है। गिरफ्तारी में मैरवा और मुफस्सिल थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर यह सफलता हासिल किया । गिरफ्तारी के बाद चेयरमैन रामायण चौधरी को पुलिस कोरोना जांच कराने के लिए सदर अस्प्ताल ले गयी जहां कोरोना का जांच किया गया। पुलिस अब रामायण चौधरी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया में लग गई है।
बताया जाता है कि सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन रामायण चौधरी की गिरफ्तारी बीते 23 सितंबर को धरनीछापार चेकपोस्ट के समीप पुलिस ने शराब का कंटेनर बरामद किया था। उस कार्रवाई में दो धंधेबाजों को गिरफ्तार हुए थे। गिरफ्तार काराबारियों ने रामायण चौधरी का नाम बताया था।
इस कार्रवाई में पकड़े गए दोनों शराब तस्करों के बयान के बाद पुलिस दो चेयरमैन रामायण चौधरी की गतिविधियों पर निगरानी रख रही थी और उनके खिलाफ जांच में जुटी थी। जैसे ही पुलिस को सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन के खिलाफ सबूत मिले, उसके बाद जिले के पुलिस कप्तान ने मैरवा और मुफस्सिल थाना की संयुक्त टीम बनाई । दोनो थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चेयरमैन के बरहन गांव स्थित आवास पर छापामारी की मंगलवार की सुबह वहीं से चेयरमैन को गिरफ्तार कर लिया गया। रामायण चौधरी की गिरफ्तारी के बाद सदरअस्पताल में कोरोना की जांच करायी गयी। उसके बाद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीवान भेज दिया गया।
चेयरमैन रामायण चौधरी शराबबंदी के पहले भी जिले में शराब के बड़े कारोबारियों में जाने जाते थे। सूत्रों की माने तो उस समय भी लाइसेंसी शराब दुकान के आड में कच्ची शराब बनाकर सप्लाई करवाते थे। इसके पूर्व में भी शराब के कई मामले में पुलिस ने छापेमारी कर चुकी है।
यह भी पढ़े
सीवान:हथियार बन्द डकैतों ने दस लाख की संपति लूटी
मशरक की खबरें : बाइक सवार ने विकलांग को मारा टक्कर, रेफर
भगवान शिव ही संपूर्ण ब्रह्मांड के स्वामी हैं- डॉ रमाशंकर दास
इलेक्ट्रिक वाहन’ (EVs) किस प्रकार वर्ष 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन के भारत के लक्ष्य में सहायता है.