सीवान : राजद-जदयू की सरकार में अपराधियों ने राजद नेता के व्यवसायी पुत्र को लूटा
लूट कर भागने के क्रम में की फायरिंग
पंजवार-गोंहरिया चंवरी सड़क पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, राहगीर डरे
तीन से चार संदिग्धों से पुलिस कर रही है पूछताछ
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार में राजद-जदयू की सरकार हैं.सीवान में राजद नेता एवं रघुनाथपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख राजेंद्र प्रताप सिंह के व्यवसायी पुत्र सुजीत सिंह को अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की शाम को लूट लिया.
घटना के बारे में पीड़ित सुजीत सिंह बताते हैं कि प्रतिदिन की भांति सोमवार की शाम को 7 बजे के करीब रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के हरनाथपुर गांव से अपनी हाडवेयर की दुकान बंद कर अपने घर गभीरार गोंहरिया पंजवार चंवरी सड़क होते हुए जा रहा था.
गोंहरिया गांव पार कर जैसे ही पंजवार चंवर में पहुचा था कि तीन मोटरसाइकिल पर छह सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर नगद 1 लाख 80 हजार,दो सोने की अंगूठी व चैन एवं एंडरॉयड मोबाइल लूट लिए.
लूट कर भागने के क्रम में फायरिंग भी किए जिस दौरान मैं जमीन पर गिरकर अपनी जान बचाई।लूट के घटना की जानकारी परिजनो द्वारा स्थानीय थानाप्रभारी तनवीर आलम को दी गई।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र के पूर्वी इलाके के गांवों में छापेमारी कर तीन से चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।खबर लिखे जाने तक इस सम्बंध में प्राथमिकी दर्ज नही हुई थी।
यह भी पढ़े
कौन कहता है कि नौकरी नहीं मिलती, एक अर्जी तो तबियत से लगाओ यारों
महावीर अखाड़े को लेकर एसडीओ ने किया शांति समिति की बैठक
पति के दीर्घायु होने की कामना को लेकर सुहागिनें ने किया हरितालिका तीज व्रत
टि्वन टावर के भ्रष्ट अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई !