सीवान ने बक्सर को हराकर सेमी फाइनल में स्थान किय पक्का
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के ब्लॉक खेल मैदान में मो शहाबुद्दीन साहब मेमोरियल ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा क्वार्टरफाइनल मैच यूनाइटेड क्लब सीवान बनाम बक्सर के बीच खेला गया। जिसमें पहले हाफ में सिवान ने एक गोल दागकर टीम को बढ़त बनाई। वही पहले हाफ में बक्सर के टीम ने एक गोल दागकर मैच को बराबरी पर कर दिया।
अतिरिक्त समय मे सिवान ने एक गोल दागकर 2 – 1 से मैच को जीतकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। मुख्य अतिथि में गरीब हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ अशरफ अली, डॉ नुरुल हक, डॉ आरके सिंह,संयोजक दाऊद खान, मोबिन अधिवक्ता, कांग्रेस नेता शमीम अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। डॉ अशरफ अली और डॉ आरके सिंह और डॉ नुरुल हक ने कहा की खेल आपसी एकता और भाईचारे का संदेश देता है।
बेस्ट खिलाड़ी के पुरस्कार सिवान के खिलाड़ी एटम और काशिद अनवर को डीएफए सचिव जावेद अशरफ खान, प्रो बीरेंद्र यादव ने संयुक्त रूप में दिया। मुख्य निर्णायक में शिब्रत गौतम जमालपुर, दिनेश सुमन सुमन समस्तीपुर मो सलाम जमालपुर थे। फोर्थ ऑफिसियल संतोष पांडेय थे।
मौके पर मो मोबिन अधिवक्ता, इरफान खान, हरेंद्र सिंह, नेयाज अहमद, एहतेशामूल हक, पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, मुन्ना खान, रहीमुद्दीन खान, डब्लू खान, अली अकबर, मासूक खान, एहतेशामूल हक सिद्दीकी, फैयाज अंसारी, सफीक आलम, सद्दाम खान, चुली खान, मंगलवार को पहला सेमी फाइनल मैच दिल्ली बनाम सिवान के बीच खेला जाएगा।
यह भी पढ़े
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम समसामयिक है ।
आचार्य शिवपुजन सहाय : बिहारी अस्मिता के साहित्य में आकार देबे वाला आचार्य
भारत की साइबर सुरक्षा के लिए क्या चुनौतियाँ है?
फ्लाइट में यात्रियों का अभद्र व्यवहार क्यों हो रहा है?