सीवान:बारिश के बावजूद माता के दर्शन के लिए पूजा पंडालों में लगा भक्तों का तांता
मेले में आए लोगो को सुरक्षा शांति देने के लिए पुलिस करती रही गश्त
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सोमवार से हो रही बारिश ने दुर्गापूजा मेले में खलल डाल कर खलनायक की भूमिका निभाई हैं.लेकिन मंगलवार को बारिश के बावजूद पंडालों में विराजमान माता का दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा.महानवमी की सुबह से ही महिलाएं रंगीन परिधान में सोलह श्रृंगार कर माता के मंदिरों में खोइंछा भरते नजर आई।
कोरोना काल के बाद ये पहली बार है जब भक्तजन माता का दर्शन इन भव्य रूप में कर पा रहें है। इस वर्ष बारिश होने के बाद भी भक्त बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुचें। कई जगह भक्त ”बारिशों के छम-छम में तेरे दर पे आए हैं”गीत गाते सुने गए।
मेले में आए लोगो को सुरक्षा देने हेतु सीवान पुलिस पूरी रात गश्त करती नजर आई जिसकारण असमाजिक तत्व एवं लफुआ टाइप के लड़के कही नजर नही आए।
यह भी पढ़े
क्या ध्वस्त होने की कगार पर है हमारा न्यायिक सिस्टम ?
इन कारणों से भी मनाया जाता है दशहरा का पर्व
शारदीय नवरात्रि के नौवें दिन माता सिद्धिदात्री की हुई पूजा अर्चना
राज्य निर्वाचन आयोग ने हाई कोर्ट के आदेश पर नगर निकाय के दोनों चरण के मतदान को किया स्थगित
डीडीसी ने किया ब्रह्मकुमारी प्रजापति की झांकी का उद्घाटन