Siwan: जिला कांग्रेस ने समाहरणालय पर किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, सीवान (बिहार)
25 मार्च गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ0 विधु शेखर पाण्डेय की अध्यक्षता मे जिला समाहरणालय पर एक दिवसीय धरना द्वारा वर्तमान किसान आंदोलन का समर्थन किया गया। पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कालाबाजारी और जमाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए कानून बनाया था। जिसे अब मोदी सरकार ने जमाखोरी करने के लिए कानून बना दिया है। सरकार एम एस पी के लिए कानून नहीं बना रही है केवल घोषणा कर रही है। कांट्रेक्ट फार्मिंग के नाम पर किसान सशक्तिकरण एवं संरक्षण कानून के द्वारा उन्हें अपने ही खेत में मजदूर बना देना और कानूनी अधिकार से भी बंचित कर देंना सरकार की मंशा है।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अफाक खान ने किसान आंदोलन को कांग्रेस का पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया और मोदी सरकार को कहा कि या तो किसानों की मांग माननी होगी या सरकार को जाना होगा।
आज के इस धरना प्रदर्शन को शिवधारी दूबे, विनय चंद्र श्रीवास्तव, मथुरा पंडित, राजाराम सिंह, उमाशंकर प्रसाद, मंगल मांझी, रूदल बागी, प्रमोद चौधरी, उपेंद्र कुमार पाण्डेय, अखिलेश सिंह, कौसर इमाम रिजवी, अजीत उपाध्याय, बच्चा तिवारी, बच्चा सिंह, शमीम अहमद खान, लालबाबु खरवार, सुरेश पाण्डेय, कृष्ण बिहारी दीक्षित, अमितेश पाण्डेय, हाफिज जुबैर आसिम, मेराज अहमद,जवाहर भाई, नथुनी मांझी, उमाशंकर साह,हरिशंकर तिवारी, विजय श़ंकर देबे, जयनाथ सिंह, जाबेद अली, सुशील कुमार सिंह, सुजीत सिंह, परशुराम सिंह, कमल किशोर ठाकुर, गोपाल प्रसाद, अफाक खान, नवल किशोर वर्मा, ध्रुव लाल कुशवाहा, केशव कुमार, जगरनाथ सिंह, शैयद आजाद अहमद, अनंत तिवारी आदि ने संबोधित किया।
यह भी पढ़े
सीवान मालवीय चौक पर चिकेेन खरीदने को लेकर हुआ पथराव
4 5 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी कोविड-19 वैक्सीन
पोखरे पर साथ नहाने गए लड़के को डूबता देख भाग निकले दोस्त.
धनबाद में लूटपाट करनेवाले कोढ़ा गैंग के तीन आरा में गिरफ्तार.