Siwan: जिला शिक्षा पदाधिकारी ने चुनाव कार्य व विभागीय कार्य के नाम पर प्रतिनियुक्त सभी शिक्षकों का प्रतिनियोजित किया रद्द
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
जिले में त्रिस्तरीय बिहार पंचायत आम निर्वाचन 2021 संपन्न हो चुकने के बाद विभिन्न विभागों में चुनाव कार्य के नाम पर के साथ ही विभागीय कार्यों में विभिन्न कार्यालयों में लंबी अवधि से प्रतिनियुक्त सभी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी सीवान ने एक पत्र निर्गत किया है।
जिसमें उन्होंने कहा है कि पत्र निर्गत तिथि से सभी विभागों में प्रतिनियुक्त सभी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए निर्देश दिया जाता है कि वे अविलंब अपने मूल विद्यालय में योगदान करना सुनिश्चित करें। जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्र के आलोक में कहा गया है कि सभी शिक्षक पत्र निर्गत तिथि से स्वतः विरमित समझें जाएंगे। अन्यथा कि स्थिति में माह दिसंबर 2021 का उनका वेतन प्रभावित होगा।
अपने पत्र में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रधानाध्यापक, सभी संबंधित शिक्षक, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रतिलिपि देकर इस विषय के बारे में सूचना दी है।
- यह भी पढ़े…..
- तृणमूल सांसद डेरेक ओब्रायन राज्यसभा से निलंबित,क्यों?
- क्या बिहार को नरेंद्र मोदी सरकार से मिला विशेष पैकेज?
- गोल्डन क्रिसेंट और गोल्डन ट्रायंगल का भारत पर क्या प्रभाव पड़ेगा?