सिवान जिला के कुख्यात वांछित अपराधी आकाश यादव एवं उसके सहयोगी गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या एवं लुट की घटना को अंजाम देने से पूर्व किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सिवान जिला के कुख्यात वांछित अपराधी आकाश यादव एवं उसके सहयोगी को हत्या एवं लुट करने से पूर्व गिरफ्तार किया गया। दिनांक-12.07.2024 को दरौंदा थाना क्षेत्र के महाराजगंज रेलवे ढाला के समीप नव विवाहित दंपति पर गोली चलाने के संबंध में दरौंदा थाना कांड संख्या-307/24 दर्ज किया गया। अनुसंधान के क्रम में तकनिकी शाखा के सहयोग से दिनांक 30.07.2024 को STF की विशेष टीम एवं सिवान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सुचना के आधार पर कुख्यात वांछित अपराधकर्मी
आकाश यादव पिता-मुन्ना यादव, साकिन-रामापालि, थाना महाराजगंज एवं उसके सहयोगी अपराधीकर्मी रंजन कुमार पिता हरेन्द्र सिंह साकिन सहलौर कला, थाना-सराय, दोनो जिला सिवान को ढोलकियापुल दरौंदा से गिरफ्तार किया गया। इनकी गिरफ्तारी से दरौदा थाना, महाराजगंज थाना एवं रसुलपुर थाना के कई अन्य कांडो का सफल उभेदन किया गया।
उद्वभेदित कांडों का विवरणः- 1. दरौंदा थाना कांड संख्या-299/24 दिनांक 07.07.2024 धारा-109/3 (5) BNS एवं 27 आर्म्स एक्ट। 2. दरौंदा थाना कांड संख्या-307/24 दिनांक 12.07.2024 धारा-109/3(5) BNS एवं 27 आर्म्स एक्ट। 3. महाराजगंज थाना कांड संख्या 197/24 दिनांक-15.05.2024 धारा-392 भा०द०वि० । 4. रसुलपुर थाना कांड संख्या 95/24 दिनांक-12.06.2024 धारा-341/307/504 /506/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट। बरामदगीः- देशी पिस्टल -01 जिन्दा कारतुस-02 मोबाईल-02
यह भी पढ़े
मैरवा में अधेड़ की हत्या कर शव को फेंका
कर्मचारी को रिश्वत लेना पड़ा भारी, DM ने जेब चेक किया, फिर जो हुआ..
पटना में दिनदहाड़े महिला की हत्या, अपराधियों ने घर घुसकर मारी गोली
मुजफ्फरपुर में बेख़ौफ़ बाइक सवार बदमाशों ने फिर लहराया हथियार, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी पकड़ाया, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद
समस्तीपुर से बैंक लूटने मुजफ्फरपुर गये 6 अपराधी गिरफ्तार, दो उसी बैंक में करते हैं काम