सीवान डीएम ने जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का किया औचक निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
जिला पदाधिकारी सिवान मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में कार्यरत सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित पाए गए।जिला पदाधिकारी द्वारा यहां से संचालित एवं क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई,तदोपरांत कई आवश्यक निदेश दिए गए:-
1-दिनांक 10 अक्टूबर 2023 से SWO & MPA के सामूहिक हड़ताल पर चले जाने पर वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत पंचायत स्तर पर कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर के द्वारा किए गए कार्यों पर जिला पदाधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त की गई।
2- किसी भी स्तर पर आवेदनों को लंबित नहीं रखने एवं उसका ससमय निष्पादन करने हेतु जिला पदाधिकारी सिवान द्वारा निदेश दिया गया।
3.दिनांक 10 अक्टूबर 2023 से सामूहिक हड़ताल पर गए सभी SWO & MPA के हड़ताल से वापस आने पर योगदान कर जल्द से जल्द कार्य शुरू करने एवं पंचायती राज के डाटा एंट्री ऑपरेटर को कल दिनांक 9 अक्टूबर 2023 के पूर्वाह्न से विरमित करने का निदेश दिया गया।
4. काउंटर नंबर 18 एवं 19 पर मतदान सूची में नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र 6 के कार्यों में तेजी लाने का निदेश दिया गया।
5. जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर आयोजित रोजगार मेले में अधिक से अधिक आवेदको को शामिल होने हेतु जिला नियोजन पदाधिकारी को निदेश दिया गया।
इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी सिवान, जिला नियोजन पदाधिकारी सिवान, सहायक प्रबंधन योजना एवं सहायक प्रबंधक बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम सिवान आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अन्तगर्त कराटे का सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ
डीएम ने ‘स्वच्छ गाँव- समृद्ध गाँव के उददेश्य की प्राप्ति हेतु बीडीओ सीओ को दिया कई दिशा निर्देश
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सुरक्षा शिखर सम्मेलन, 2023 के क्या मायने है?
4 साल के बच्चे को मामा ने ही किया था अगवा’, आरोपी के पकड़े जाने पर गया SSP ने किया खुलासा
वैश्विक समुदाय के निर्माण में भारत और चीन के एकता की भूमिका का क्या तात्पर्य है?
सिसवन की खबरें : बीडीओ ने निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का क्यों विस्तार किया गया है?
भारत में रोगाणुरोधी प्रतिरोध से संबंधित प्रमुख चिंताएँ क्या है ?