सीवान डीएम ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने बुधवार को सदर अस्पताल के आपातकालीन विभाग, प्रसव कक्ष, पोषण पुनर्वास केंद्र, ब्ल्ड बैंक, ओपीडी एवं आयुष्मान भारत के सहायता केंद्र का निरीक्षण किया गया। साथ ही जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें निम्नलिखित निर्देश दिया गया :-
1. प्रसव कक्ष को नवीकरण कर माॅडल प्रसव कक्ष में परिवर्तित करें।
2. पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती मरीजों को गुणवत्ता के साथ स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएं।
3. ओ.पी.डी. में आने वाले मरीजों का आभा कार्ड निर्माण करने का निर्देश दिया गया।
4. अस्पताल परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।
5. सभी चिकित्सकों को ससमय रोस्टर के अनुसार उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया।
6. ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन सिवान ,अधीक्षक – सदर अस्पताल सिवान,ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक, ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवम अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
सीवान डीएम ने जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का किया औचक निरीक्षण
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अन्तगर्त कराटे का सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ
डीएम ने ‘स्वच्छ गाँव- समृद्ध गाँव के उददेश्य की प्राप्ति हेतु बीडीओ सीओ को दिया कई दिशा निर्देश
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सुरक्षा शिखर सम्मेलन, 2023 के क्या मायने है?
4 साल के बच्चे को मामा ने ही किया था अगवा’, आरोपी के पकड़े जाने पर गया SSP ने किया खुलासा
वैश्विक समुदाय के निर्माण में भारत और चीन के एकता की भूमिका का क्या तात्पर्य है?
सिसवन की खबरें : बीडीओ ने निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का क्यों विस्तार किया गया है?
भारत में रोगाणुरोधी प्रतिरोध से संबंधित प्रमुख चिंताएँ क्या है ?