सीवान डीएम ने पर्यवेक्षण गृह का किया औचक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिये कई निर्देश
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
जिला पदाधिकारी सिवान मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा पर्यवेक्षण गृह सिवान का औचक निरिक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा एवं सहायक निदेश बाल संरक्षक इकाई सिवान , सिविल सर्जन, पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक आदि उपस्थित थे।
जिला पदाधिकारी द्वारा कर्मियों की स्थिति और कर्मियों के आवास का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया की सभी कर्मी नियमित रूप से अपने आवास में आवासन कर अपने कर्त्वयों का निर्वाहन करेंगे।
भवन की स्थिति ठीक न होने पर जिला पदाधिकारी ने ADCP को विभाग से समन्वय कर मरम्मति के कार्य को शीघ्र कराने का निदेश दिया।
साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा अधीक्षक पर्यवेक्षण गृह को निदेश दिया गया की नियमित रूप से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन के माध्यम से पठन – पाठन कार्य संचालित किया जाए। किशोरों के मनोरंजन हेतु शीघ्र टी०वी अधिष्ठापित किया जाए।
किशोरों से पूछताछ करने पर जिला पदाधिकारी को बताया गया की मेनू के अनुसार खाना दिया जाता है एवं पठन – पाठन सही ढंग से होता है।
रसोई घर के निरीक्षण के क्रम में रसोई घर की सफाई अच्छी स्तिथि में पायी गयी। अधीक्षक पर्यवेक्षण गृह को प्रतिदिन मेनू के अनुसार और अच्छी गुणवत्तापूर्ण राशन से खाना बनवाया जाए और नियमित रूप से रसोईघर, भवन के अंदर एवं बाहर साफ़ – सफाई करवाई जाए।
साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा अधीक्षक पर्यवेक्षण गृह को निदेश दिया गया की नियमित रूप से शौचालय की सफाई करवाना सुनिश्चित करे।
जिला पदाधिकारी द्वारा अधीक्षक पर्यवेक्षण गृह को सुरक्षा को देखते हुए अभिभावक/ मुलाकाती द्वारा किशोरों को किसी प्रकार का खाद्य पथार्थ /सामग्री नहीं उपलब्ध करवाया जाये एवं इस पर विशेष निगरानी रखे। CCTV कैमरे सभी जगह लगे है और कार्यरत पाए गए।
अधीक्षक पर्यवेक्षण गृह कप अंदर एवं बाहर नियमित रूप से सफाई कराने एवं बच्चो की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने का निदेश दिया गया एवं साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा अभिभावकों से मुलाकात के समय भी विशेष सावधानी बरतने के निदेश दिए गए।
यह भी पढ़े
मानव तस्करी के प्रमुख कारण और प्रभाव क्या है?
आधुनिक युवाओं के लिये बुद्ध की प्रासंगिकता क्यों है?
भारत में 6G प्रौद्योगिकी का संभावित प्रभाव क्या है?
भारतीय राज्यों के लिये राजस्व घाटे को कम करने के क्या लाभ हैं?
कर्नाटक में खेत से 60 बोरियां टमाटर की चोरी