सीवान डीएम ने पोषण पुनर्वास केन्द्र का किया उदघाटन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने गुरूवार को सदर अस्पताल सिवान में पोषण पुनर्वास केन्द्र (एन०आर०सी०) का उद्घाटन किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पोषण पुनर्वास केन्द्र में 05 साल तक के निम्न चिकित्सीय जटिलता वाले अतिगंभीर कुपोषित बच्चों का उपचार तथा पोषण प्रबंधन किया जाएगा-
1. हाइपोथर्मिया
2 दोनों पैरों में गड्ढे पड़ने वाली सुजन (एडिमा)
3. लगातार उल्टी होना / बहुत कमजोर / उदासीन / बुखार
4. सांस तेज चलना / पसली का धसना / सायनोसिस
5. त्वचा में विकार / आँख की समस्या / गभीर एनिमिया इत्यादि पोषण पुनर्वास केन्द्र में निम्न सुविधाएं दी जाएगी-
1. केन्द्र में भर्ती एवं इलाजरत बच्चों के साथ-साथ माताओं का निःशुल्क भोजन की व्यवस्था । 2. प्रतिदिन मरीज के माता को क्षतिपूर्ति हेतु प्रोत्साहन के रूप में 100 रूपया दिया जाएगा।
जिला पदाधिकारी द्वारा सिवान जिलावासियों से अपील किया गया कि कुपोषित बच्चों के ईलाज हेतु पोषण पुनर्वास केन्द्र, सदर अस्पताल, सिवान में संपर्क करें और उपलब्ध चिकित्सीय सेवाओं का फायदा लें।
उद्घाटन के दौरान सिविल सर्जन, अधीक्षक-सदर अस्पताल, संचारी रोग पदाधिकारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला योजना समन्वयक, जिला सलाहकार – गुणवत्ता यकीन, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, अस्पताल प्रबंधक एवं अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
दरौली प्रखंड परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सिसवन की खबरें : विद्यालयों में हस्तकला प्रतियोगिता का आयोजन
नही आये डीएम ,एडीएम के नेतृत्व में हुआ जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन
विश्व दृष्टि दिवस प्रत्येक वर्ष अक्तूबर के दूसरे गुरुवार को वैश्विक स्तर पर मनाया जाता है।
सतलुज-यमुना लिंक नहर विवाद क्या है?
भारत में शहरी परिदृश्य से संबंधित प्रमुख चुनौतियाँ क्या है?
भारत का 19वें एशियाई खेल- 2022 में कैसा प्रदर्शन रहा?
इजरायली दूत ने इजराइल और हमास को लेकर कांग्रेसी नेता को क्या कहा?