सीवान डीएम खेत में पहुंच अपने हाथों से किया धान की कटाई
अगहनी धान कटाई का निरीक्षण करने पहुंचे जिला पदाधिकारी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हुसैनगंज प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत- खरसंड़ा के राजस्व- ग्राम- खरसंड़ा में जिला पदाधिकारी सिवान की अध्यक्षता में किसान रंजू शर्मा पिता- पारस शर्मा के खेत में अगहनी धान का फसल जॉच कटनी 10 मी0X5मी0=50sqm में कराया गया। सीवान डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने हसुआं से स्वयं धान की फसल भी काटा।
फसल कटनी के उपरांत धान का वजन तथा नमी युक्त धान कमशः 20.740 किलोग्राम तथा नमी 19.5% था।
इस प्रकार 1 हेक्टेयर रकवा में कुल उत्पादन 41.48 क्वींटल प्राप्त हुआ। जो पिछले वर्ष 2023-24 की तुलना में 4.98 क्वींटल/हेक्टेयर उपज इस वर्ष अधिक प्राप्त हुआ।
क्रॉप कटिंग में जिला से अपर- समाहर्ता, उप विकास आयुक्त सिवान, अनुमंडल पदाधिकारी सिवान सदर, जिला कृषि पदाधिकारी सिवान, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सिवान, प्रखण्ड़ प्रमुख हुसैनगंज, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी हुसैनगंज, अंचलाधिकारी हुसैनगंज, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी हुसैनगंज खरसंड़ा पंचायत के कृषि समन्वयक मनोहर प्रसाद एवं प्रयोगकर्ता
श्रीमती सरिता कुमारी किसान सलाहकार तथा प्रखण्ड हुसैनगंज अन्तर्गत कार्यरत सभी कृषि समन्वयक एवं सभी किसान सलाहकार, खरसंड़ा पंचायत के सफी अहमद (मुखिया) एवं प्रगतिशील किसान विरेन्द्र चौधरी, राजू यादव, कमल यादव, रमेश यादव स्वामीनाथ राम के साथ और भी प्रगतिशील किसान मौजूद रहें।
यह भी पढ़े
हवन और महा प्रसाद वितरण के साथ श्री शतचंडी महायज्ञ का समापन
सिसवन की खबरें : गंगा स्नान को लेकर बीडीओ, सीओ ने घाटों का किया निरीक्षण
हवन और महा प्रसाद वितरण के साथ श्री शतचंडी महायज्ञ का समापन
सिधवलिया की खबरें : पहले चरण में होने वाले पैक्स चुनाव का नामांकन प्रक्रिया संपन्न
दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए सात अभ्यर्थियों ने किया नामांकन
प्रखंड स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में पीहू रूपा शक्ति खुशनुमा लवली हुई चयनित
गोरधोवान मेला में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित
पोलियो अभियान की सफलता के लिए हुई बीएलटीएफ की बैठक