सीवान : महाराजगंज में कपड़ा दुकान पर गोलीबारी, पुलिस जांच में जुटी
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार )
सीवान से बड़ी खबर है, जहां महाराजगंज थाना क्षेत्र के बैंक चौक स्थित एक कपड़े की दुकान पर बेखौफ अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है.
बताया जाता है कि गुरुवार की शाम तीन की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने कपड़ा दुकान पर पहुंच तीन राउंड गोलियां चलाई और फिर आराम से फरार हो गए. गोली दुकान के सीलिंग में लगी, जिस कारण कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं गोलीबारी की घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई.
उधर, घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई. पुलिस ने घटनास्थल से खोखे बरामद किए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कपड़ा व्यवसायी ने अपराधियों द्वारा पैसे की मांग की गई उसके बाद अचानक बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने धावा बोल फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. फिलवक्त, पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़े
अंग्रेजों के बनाये 134 साल पुराने कानून को बिहार ने बदला.
सारण में अब तक 18 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को लगा कोविड-19 का टीका
कैसे 18 मार्च 1974 को पड़ी, जेपी आंदोलन की नींव?
बंगाल में BJP ने तीसरी लिस्ट में 148 नामों का ऐलान किया, इनमें 8 मुस्लिम.