Siwan: धोखाधड़ी व चेक बाउंस मामले में अभी तक न्यायालय में हाजिर नहीं हुए पूर्व मुखिया
धोखाधड़ी व चेक बाउंस को लेकर लहलादपुर प्रखंड में पुरुषोत्तमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया तारकेश्वर पांडे पर दर्ज है मामला
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सारन जिला के लहलादपुर प्रखंड अन्तर्गत पुरुषोत्तमपुर पंचायत के पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी पूर्व मुखिया तारकेश्वर पांडेय पर धोखाधड़ी तथा चेक बाउंस को लेकर सीवान कोर्ट में एक मामला चल रहा है। पूर्व मुखिया तारकेश्वर पांडे ने सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र अन्तर्गत जयी छपरा गांव निवासी सुधीर
कुमार पांडे से रेलवे में ठिका दीलवाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए उनके अकाउंट से अपने तथा अपने साथी के अकाउंट में ढाई लाख रुपया ट्रांसपर करवा लिए थे।
जिसको लेकर तारकेश्वर पांडे व सुधीर कुमार पांडे के बीच कई बार पंचायती हुई, जिसके बाद पूर्व मुखिया तारकेश्वर पांडे के द्वारा 250000 रुपया का चेक सुधीर कुमार पांडे को दिया गया जो चेक बाउंस हो गया।
चेक बाउंस हो जाने के बाद पूर्व मुखिया तारकेश्वर पांडे द्वारा पैसा देने से मुकर जाने के बाद उन
पर धोखाधड़ी तथा चेक बाउंस को लेकर सीवान न्यायालय में सुधीर कुमार पांडे द्वारा परिवाद दायर किया गया। लेकिन न्यायालय के कई नोटिस भेजने के
बावजूद भी वे अभी तक तारकेश्वर पांडे न्यायालय में नहीं हाजिर हुए हैं और ना ही उन्होंने सुधीर कुमार पांडे का पैसा ही वापस किया है।
यह भी पढ़े
मोतीहारी पुलिस ने 56 किलोग्राम डोडा (अफीम) के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
स्वतंत्रता दिवस पर सिधवलिया प्रखंड में शान से लहराया तिरंगा
तरैया विधायक ने नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन