Siwan: लहलादपुर प्रखंड के पुरुसोत्तमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया तारकेश्वर पांडेय पर धोखाधड़ी एवं चेक बाउंस के मामले में सम्मन हुआ जारी
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, सीवान (बिहार)
सारन जिला के लहलादपुर प्रखंड के पुरुसोत्तमपुर पंचायत के पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी पूर्व मुखिया तारकेश्वर पांडेय पर धोखाधड़ी एवं चेक बाउंस के मामले में सीवान कोर्ट से समन जारी हुआ है। इस संबंध में सीवान जिला के सिसवन प्रखंड अंतर्गत जईछपरा निवासी सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि उनसे रेलवे एवं अन्य जगह पर ठेकेदारी मे हिस्सेदारी देने के नाम पर पूर्व मुखिया तारकेश्वर पांडे ने अपने तथा अपने दोस्त के अकाउंट में ढाई लाख रुपया सुधीर पांडे से ट्रांसफर करवा लिया, पैसा ट्रांसफर करवाने के बाद एग्रीमेंट की जब बात आई तो आनाकानी करने लगे, जब पूर्व मुखिया पर पैसा वापस करने का दबाव बनाया गया, तो उन्होने चेक काट कर दे दिया। लेकिन उनका चेक बाउंस हो गया। चेक बाउंस होने के बाद सुधीर पांडेय द्वारा कई बार उनसे संपर्क कर पैसा वापस करने की मांग की गई। लेकिन पूर्व मुखिया ने पैसा देने से इनकार कर दिया। इनकार करने के बाद सुधीर पांडे द्वारा अधिवक्ता के माध्यम से सीवान कोर्ट में प्रतिवाद दायर किया गया। जिस पर सुनवाई करते हुए माननीय न्यायालय द्वारा पूर्व मुखिया तारकेश्वर पांडेय को हाजिर होने के लिए दो बार समन जारी हो चुका है।
यह भी पढे
चीन का ईरान से समझौता का क्या मतलब हैं?
किशनगंज थानाध्यक्ष मामले में अकेला छोड़कर भागने वाले सर्किल इंस्पेक्टर सहित 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड.
बिहार में किशनगंज के थानेदार बेटे की हत्या से मां को लगा गहरा सदमा, हुई मौत, अब एक साथ उठेगी अर्थी.
बिहार के मोतिहारी में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म.