सिवान ग्लोबल कायस्थ कान्फ्रेंस व सिवान बल्ड डोनर क्लब ने चित्रगुप्त धाम समिति बेतिया के सदस्यों को किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार):
बेतिया की धरती चित्रगुप्त धाम परिसर रविवार को आयोजित वार्षिक पूजनोत्सव सह कायस्थ मिलन समारोह कार्यक्रम मे सिवान ग्लोबल कायस्थ कान्फ्रेंस व सिवान बल्ड डोनर क्लब के संयुक्त तत्वावधान मे चित्रगुप्त धाम समिति बेतिया के सदस्यों को मोमेंट देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित करनेवालों मे ग्लोबल कायस्थ कान्फ्रेंस सिवान के जिलाध्यक्ष सह सिवान बल्ड डोनर कल्ब के जिलाध्यक्ष निलेश बर्मा निल, ग्लोबल कायस्थ कान्फ्रेंस के महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह कावियत्री आरती आलोक बर्मा, ग्लोबल कायस्थ कान्फ्रेंस के जिलाउपाध्यक्ष सह सिवान बल्ड डोनर क्लब के सदस्य अतुल कुमार श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, रिंकू श्रीवास्तव शामिल थे। जानकारी है कि रविवार को बेतिया के चित्रगुप्त धाम मंदिर परिसर में वार्षिकोत्सव पूजन सह कायस्थ मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। वहीं बिहार व यूपी से आएं कायस्थ समाज के कलाकारों द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम मे काफी संख्या मे कायस्थ समाज के गणमान्य लोग शामिल थे।
यह भी पढ़े
19 दिसंबर को जिलास्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित होगी
दहेज को लेकर एक विवाहिता को ससुराल वालों ने किया हत्या
निःशुल्क कैम्प लगाकर एक्यूप्रेशर चिकित्सक पद्धति से लोगो का हुआ उपचार
झझवां-सल्लेहपुर पथ के जर्जर हो जाने के कारण राहगीरों एवं ग्रामीणों को हो रही है काफी परेशानी