सीवान:हलखोरी बाबा के स्थान पर आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में सैकड़ो मरीजो का हुआ इलाज
बिंदुसार पंचायत की मुखिया आभा देवी के नेतृत्व में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में जिले के मशहूर डॉक्टरो की टीम ने किया मुफ्त में इलाज
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के महुआरी पंचायत के हलखोरी बाबा स्थान पर आज रविवार 8 अगस्त 2021 को आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में सैकड़ो लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.
बिंदुसार बुजुर्ग पंचायत की मुखिया आभा देवी के पहल पर जिले के सुप्रसिध्द चिकित्सको के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। बताते चले कि कोरोना की दूसरी लहर व तीसरी लहर के आहट के बीच आयोजित यह स्वास्थ्य शिविर पंचायत के लोगो के स्वास्थ्य के प्रति मुखिया की दूरदर्शिता का जीवंत प्रमाण है। इस अवसर पर मुखिया आभा देवी व पति सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत के सर्वांगीण विकास के साथ साथ आम अवाम के स्वास्थ्य की चिंता भी शुरू से हमारी प्राथमिकता रही है,जब लोग स्वथ्य रहेंगे तभी पंचायत खुशहाल रहेगा। शिविर में आए जरूरतमंदों को शुद्व पेयजल व जलपान के साथ साथ वृद्धजन व बच्चो के लिए विशेष इंतजाम किया गया था.
इस अवसर पर शहर के प्रसिद्ध सर्जन डॉ• अशोक कुमार ,शिशु विशेषज्ञ डॉ• अभिषेक कुमार, डॉ• दुर्गेश कुमार डॉक्टर कुंदन कुमार, डॉ• प्रदीप कुमार, डॉ• प्रदीप कुमार सुमन,डॉक्टर रागिनी सिंह,डॉ• मनीषा राज,डॉक्टर एमडी शाहिद,डॉ• अरुण कुमार एवं आराधना जांच घर ने लोगो को मुफ्त चिकित्सीय सलाह के साथ साथ उचित जाँच कर दवा उपलब्ध कराया। बारिश का मौसम होते हुए भी 825 मरीजो को देखा गया।
इस मौके पर उपस्थित पंचायत के छोटे अंसारी,सरफुद्दीन अंसारी,कमल किशोर सिंह,अशोक सिंह,कन्हैया सिंह और किशोर यादव सहित आशा देवी,सुनैना देवी,पंकज बैठा,किताबुद्दीन मियां, प्रभुनाथ प्रसाद, मालती देवी, सूर्यमुखी देवी,मनोज कुमार, सुरेंद्र सिंह, जगनारायण सिंह, व्यास सिंह,दुर्गा प्रसाद एवं अन्य लोग उपस्थित थे
आभार:अनीश कुमार कुशवाहा
यह भी पढ़े
19 गोली लगने के बाद बावजूद आतंकी को मारकर शहीद हुए हवलदार रामेश्वर.
बलिया:गंगा की उफनती लहरों के जलस्तर को देखते हुए एनडीआरएफ टीम ने यूपी बिहार बॉर्डर पर संभाला मोर्चा
Raghunathpur:शनिवार की शाम को नवादा गांव में दो पक्षो में हुई जमकर मारपीट
आज ही के दिन महात्मा गांधी ने अंग्रेजो भारत छोड़ो का नारा का समरशंख फूंका था.