सीवान:राजद की सरकार में राजद नेता पुत्र के साथ फिर हुई छिनतई.जंगलराज की याद दिला रहा है टारी बाजार का क्षेत्र

सीवान:राजद की सरकार में राजद नेता पुत्र के साथ फिर हुई छिनतई.जंगलराज की याद दिला रहा है टारी बाजार का क्षेत्र

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

सिसवन प्रखंड के कचनार पंचायत के BDC पुत्र सहित तीन है छिनतई में शामिल

पीड़ित ने तीनों के खिलाफ पुलिस से की शिकायत.रंगदारी नही मिलने पर घटना को दिया गया अंजाम

29 अगस्त को टारी बाजार क्षेत्र के हरनाथपुर-पंजवार रोड में राजद नेता पुत्र से साथ हुई थी लाखो की छिनतई

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

बिहार में राजद-जदयू की सरकार है और इस सरकार में राजद-जदयू के नेता ही जब सुरक्षित नही है तब आम आदमी की सुरक्षा की गारन्टी सरकार कैसे दे सकती है.आज बुधवार की सुबह 9 बजे के करीब रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के टारी बाजार निवासी राजद नेता,पैक्स अध्यक्ष योगेंद्र भगत व पूर्व मुखिया रिंकू देवी के पुत्र सुजीत भगत के साथ नेवारी मोड़ पर 8-10 की संख्या में आए अपराधियों ने सुजीत के साथ मारपीट कर 15 हजार रुपये व सोने की चैन छीनकर भाग गए.

ऐसा मामला प्रकाश में आते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई । इस घटना को सुनकर लोगो को जंगलराज की याद ताजा हो गई खासकर टारी बाजार के क्षेत्र में।

इस छिनतई की घटना को अंजाम सिसवन प्रखंड के कचनार पंचायत के महिला पंचायत समिति सदस्य के पुत्र अंकेश यादव सहित अन्य ने अंजाम दिया है.ऐसा कहना है छिनतई के पीड़ित व घायल सुजीत भगत का।थाने को दिए लिखित शिकायत में 5 लाख रुपया रंगदारी नही देने पर इस घटना को अंजाम दिया गया है।

हालांकि राजद नेता पुत्र के साथ छिनतई की घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष तनवीर आलम के नेतृत्व में रघुनाथपुर पुलिस हरकत में आ गई और मामले की जांच एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई हैं।

बताते चले कि बीते 29 अगस्त को टारी बाजार के क्षेत्र हरनाथपुर-पंजवार रोड पर राजद नेता एवं पूर्व प्रखंड प्रमुख राजेन्द्र सिंह के पुत्र सुजीत सिंह से लाखों रुपयो की छिनतई हुई थी।

यह भी पढ़े

हृषिकेश सुलभ की उपलब्धि ने बढ़ाया सीवान का गौरव

सुप्रीम कोर्ट के अनुसार नगर निकाय चुनाव के आरक्षण में तीन टेस्ट होना चाहिए 

भंडारे में श्रद्धा भोजन को सुस्वादु तो बनाती ही है सामाजिकता का भी श्रृंगार कर जाती है

सीवान:बारिश के बावजूद माता के दर्शन के लिए पूजा पंडालों में लगा भक्तों का तांता

Leave a Reply

error: Content is protected !!