Siwan : रघुनाथपुर के पूर्व प्रमुख की पोती काव्या कश्यप ने प्रथम प्रयास में NDA में सफलता प्राप्त कर जिले का बढ़ाया मान
बीते माह ही जेईई मेंस में 97%से पाई थी सफलता.दस दिनों के अंदर दो बड़े परीक्षाओं में उतीर्ण होकर परिजनों का बढ़ाया मान
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले की रघुनाथपुर प्रखंड की पूर्व प्रखंड प्रमुख देवंती देवी की पोती काव्या कश्यप ने नेशनल डिफेंस अकादमी 2023 की परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण होकर जिले का मान-सम्मान बढ़ाया है.वही काव्या कश्यप के द्वारा प्रथम प्रयास में ही एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण होने पर उन्हें बधाईयां देने वालो का तांता लगा हुआ है. बधाई देने वाले उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी कर रहे हैं।बधाइयां देने वालो में महीपाल सिंह,रत्नेश सिंह,संतोष सिंह,नागेंद्र मांझी,पंकज सिंह,बीडीसी प्रतिनिधि अनिल यादव,पत्रकार हरेंद्र सिंह,मृगेन्द्र सिंह,अरविंद पाण्डेय सहित अन्य का नाम शामिल है।
बीते माह के अंतिम सप्ताह में ही काव्या ने जेईई मेंस में भी मारी थी बाजी.
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के पूर्व पंचायत समिति सदस्य व कौसड गांव निवासी स्वर्गीय हीरालाल सिंह के पुत्र मंटू सिंह की पुत्री काव्या कश्यप ने बीते माह अप्रैल 2023 के अंतिम सप्ताह में जेईई मेंस में प्रथम प्रयास में ही लगभग 97 परसेंटेज से उतीर्ण होकर परिजनों का मान बढ़ाया है।
देश की सेवा करना काव्या कश्यप का है सपना
काव्या कश्यप ने बताया कि उनका सपना देश की सरहदों पर तैनात हो अपने मातृभूमि की सेवा करना है.उन्होंने बताया कि इसी को लेकर उन्होंने यूपीएससी के द्वारा आयोजित होने वाला एनडीए की परीक्षा दी और उत्तीण हुई.वे 16 अप्रैल 2023 को यूपीएससी के द्वारा आयोजित एनडीए की परीक्षा संत पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूपालपुरा ,उदयपुर में दिया था. उनके द्वारा गणित और सम्मान योग्यताओं की परीक्षा दी गई. जिसके बाद रिजल्ट जारी हुआ और उसमें वे उत्तीर्ण हुई. उन्होंने कहा कि विभाग ने पीडीएफ में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों का रॉल नम्बर जारी किया.