सीवान मिशन की सोनी मिश्रा मधुबनी सदर अस्‍पताल के कैंसर विभाग में बनी डीटीओ

सीवान मिशन की सोनी मिश्रा मधुबनी सदर अस्‍पताल के कैंसर विभाग में बनी डीटीओ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

पुत्री ने दिवंगत पिता की सपना को किया सकार

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

आज बेटियां किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं है। चांद पर जाने से लेकर उंची उड़ान भरने से लेकर रेल चलाने तक की कार्य कर रही है। बेटियां अपने कार्यों से दो परिवारों की मान सम्‍मान को बढ़ाने का कार्य करती है। ऐसा ही कुछ सीवान नगर के महादेवा मिशन आर्दश नगर के एक पुत्री ने अपने दिवंगत पिता के सपनों को सकार किया है। सीवान दूरसंचार विभाग के तत्‍कालिन एसडीओ स्‍व0 शिव कुमार मिश्रा व शशिप्रभा की पुत्री डा0 सोनी मिश्रा का मधुनी सदर अस्‍पताल के कैंसर विभाग में जिला तकनीकि पदाधिकारी के रूप में नियुक्ति हुई है।

बताते चले कि सोनी मिश्रा की प्राथमिक शिक्षा केन्‍द्रीय विदयालय से हुई और पटना से बारहवीं की।  पिता जी का सपना  बेटी को डॉक्‍टर बनाने का था लेकिन विधि का विधान कुछ और था। वर्ष 2011 में  पिता का असामयिक निधन हो गया। लेकिन पिता की सपना सकार करने के लिए सोनी ने डेंटल  स्‍नातक करने के लिए कानपुर में नामांकन कराया और वर्ष 2018 में  पास आउट हुई। डा0 सोनी मिश्रा दो बहन और एक भाई में सबसे बड़ी बहन है। उसकी मां शिक्षिका है। जबकि छोटे भाई बहन अध्‍ययनरत है।  सोनी के चयन होने पर परिवार सहित सगे संबंधियों ने  बधाई दी है। बधाई देने वालों में वृजभूषण ओझा, गुडिया ओझा, सूरज मिश्रा, मीनू मिश्रा, संजय पांडेय, कविन्‍द्र नाथ तिवारी, पूनम तिवारी, दिलीप तिवारी, सीमा तिवारी, क्षमा पांडेय, अजय पांडेय, अनुज पांडेय, डा0 राकेश कुमार तिवारी आदि शामिल है।

श्रीनारद मीडिया से बातचीत करने के दौरान डा0 सोनी मिश्रा ने बताया कि कैंसर रोगियों को स्‍कैनिंग करने के साथ लोगों में कैंसर के प्रति जागरूक करने का दायित्‍च है।

यह भी पढ़े

सीवान के गुठनी में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

विधुत विभाग की लापरवाही की सजा भुगत रहे है ग्रामीण

सीवान में दो महिला चोर समेत चार गिरफ्तार, तीन घरों में छापामारी

चाकू से गोद कर युवक को फेंका , गंभीर स्थिति में गोरखपुर रेफर

बिहार में परामर्श समिति के स्ट्रक्चर पर नीतीश कैबिनेट ने लगाई मुहर.

मदारपुर के मुन्‍ना हत्‍याकांड में  पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज , 9 नामजद , 4 गये जेल 

Leave a Reply

error: Content is protected !!