Siwan: मोटर दुर्घटना में मृत की विधवा को विधायक विजय शंकर दुबे ने 5 लाख का दिया चेक

Siwan: मोटर दुर्घटना में मृत की विधवा को विधायक विजय शंकर दुबे ने 5 लाख का दिया चेक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, सीवान (बिहार)

राज्य में नए मोटर गाड़ी अधिनियम 2021 के लागू होने के पश्चात मोटर दुर्घटना में मृत भगवानपुर अंचल अंतर्गत चोरमा गांव निवासी स्वर्गीय दयाराम की विधवा रामवती देवी को 5 लाख रुपये का चेक जिला परिवहन पदाधिकारी प्रमोद कुमार, अंचलाधिकारी रणधीर कुमार के उपस्थिति में स्थानीय विधायक विजय शंकर दुबे ने प्रदान किया।

इस दौरान श्री दुबे ने बताया कि बिहार राज्य के लिए यह दूसरा उदाहरण है जब सीवान जिले में किसी को नए मोटर अधिनियम के तहत अनुग्रह राशि प्रदान की गई है। श्री दुबे ने अपने संबोधन में इस पुनीत कार्य के लिए जिलाधिकारी सीवान, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज एवं थाना प्रभारी बसंतपुर को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रावधान को सरकार द्वारा लागू किए जाने के फल स्वरुप दुर्घटना पीड़ित परिवारों को खासकर गरीब व हल्के लोगों को विशेष राहत मिलेगी। इसके लिए उन्होंने नीतीश सरकार को भी साधुवाद दिया।

इसके अलावा दुबे ने बताया कि विधानसभा में उठाए गए तारांकित प्रश्न संख्या 138 दिनांक 3 दिसम्बर 21 के पश्चात भगवानपुर अंचल के चकमुन्दा ग्राम के स्वर्गीय करीमन राय व उनके पुत्र नितेश राय कि विद्युत स्पर्शाघात से 15 सितंबर को हुई मौत की घटना में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल महाराजगंज द्वारा दोनों मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए का चेक 3 दिसंबर को सौंपा गया।

श्री दुबे ने बताया कि आपदा के क्षेत्र में अब तक महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में 1 करोड़ 37 लाख रुपए आपदा पीड़ितों के बीच वितरित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित घटनाओं में जो भी मामले प्रावधान के अंदर सही पाये जायेंगे, उस परिवार को अनुग्रह अनुदान से वंचित नहीं होने दिया जाएगा।

यह भी पढ़े

बरौली में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने किया  फ्लैग मार्च

समर्पण, विश्वास और साहस के प्रतिमूर्ति थे राजेंद्र बाबू.

क्या लापरवाही बरतने पर कोरोना संक्रमण दोबारा तेजी से फैल सकता है?

डीजे की धुन पर पीड़िया व्रतधारियों ने किया विसर्जन 

Leave a Reply

error: Content is protected !!