सीवान एमएलसी टुन्नाजी पांडेय व बड़हरिया के राजद विधायक  के छोटे भाई का कोरोना से मौत, पंचतत्‍व में हुए विलिन

सीवान एमएलसी टुन्नाजी पांडेय व बड़हरिया के राजद विधायक  के छोटे भाई का कोरोना से मौत, पंचतत्‍व में हुए विलिन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के दरौली प्रखंड क्षेत्र में कोरोना वायरस की चपेट में अब आमलोगों को कौन कहे खास भी आ रहे हैं। सीवान बीजेपी एमएलसी टुन्नाजी पाण्डेय व बडहरीया विधायक बच्चा पाण्डेय छोटे भाई और मैरवा स्थित संस्कृति इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक धनंजय पांडेय का कोरोना से मौत हो गया। ये 39 वर्ष के थे।धनंजय पांडेय की तबियत 23अप्रैल को अचानक खराब हुई थी। जिसपर उनके भाई बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय व भतीजा शक्ति सुंदरम के साथ सीवान में 24 अप्रैल को कोरोना का एन्टीजन टेस्ट करवाया। जिसमें धनंजय पांडेय, बच्चा पांडेय व शक्ति सुंदरम तीनों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया। पॉजिटिव आने के बाद तीनों होम

कोरन्टीन हो गए। घर पर हीं तीनों को इलाज शुरू हुआ। हालांकि बच्चा पांडेय व शक्ति का तबियत ठीक हो गया है। इधर धनंजय के तबियत में कोई सुधार नहीं देख एमएलसी टुन्नाजी पांडेय ने गोरखपुर के सीटी हॉस्पिटल में इलाज के लिए में भर्ती कराया। स्वास्थ्य स्थिति की गंभीरता को देखते हुए धनंजय पांडेय को गोरखपुर स्थित सिटी हॉस्पिटल से 26 अप्रैल को गोरखपुर के ही बजाज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां धनंजय पांडेय 4 मई को कोरोना संक्रमण से नेगेटिव हो गए परंतु धनंजय पांडेय को हार्ट और मधुमेह की भी बीमारी थी।

जिसके इलाज के लिए 5 अप्रैल को सिटी हॉस्पिटल में पुनः भर्ती करा दिया गया। स्वास्थ्य लाभ मिलने के बाद धनंजय पांडेय 6 मई को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो अपने मैरवा स्थित आवास पर आ गए। इसके बाद 9 अप्रैल को धनंजय पांडेय का तबीयत पुनः अचानक खराब हो गया। जिसके बाद एमएलसी पांडेय ने धनंजय पांडेय को देर रात्रि में पुनः गोरखपुर के सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान रविवार को रात डेढ़ बजे हार्ट अटैक होने से उनकी मौत हो गई। इधर मौत की खबर सुन नेतवार गांव में सन्नाटा पसर गया। वहीं परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। उनका अंतिम संस्‍कार दरौली स्थित सरयू नदी के तट पर किया गया। अपने पीछे धनंजय पांडेय एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गये हैं।  पुत्र 12 वर्ष का तथा पुत्री आठ वर्ष की बतायी जाती है।

यह भी पढ़े

सारण में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के कैशियर को गोली मारकर 9.50 लाख की लूट

वी केयर फाउंडेशन ने सीवान नगर में जरुरतमंदों के बीच  भोजन का पैकेट वितरित  किया

सीवान एमएलसी व बड़हरिया विधायक के भाई धनंजय पांडेय की कोरोना से हो गई मौत

संकट यह दर्शाता है कि बुनियादी कर्मचारियों, सामग्री और देखभाल की व्यवस्था का अभाव रहा।

कहानी करोड़पति फकीर कि जिसने अब तक नौ करोड़ रुपये से अधिक का वेतन समाज को समर्पित कर चुके हैं

जिसकी दो माह की उम्र में आंख की रोशनी चली गई, वह 22 भाषाओं का जानकार तथा, 80 ग्रंथों की रचना कर चुका है

Leave a Reply

error: Content is protected !!