सीवान : विश्व प्रसिद्ध नरहन के विजय जुलूस में दिखे मोदी योगी,प्रखंड प्रमुख ने जुलूस का किया स्वागत
चंद्रयान,बुलडोजर बाबा,दुर्गा महिषासुर युद्ध,महाभारत का युद्ध,तेगालवा बाबा ने दर्शको पर छोड़ा छाप
सदर एसडीपीओ,सीओ और थानाध्यक्ष ने पुलिस जवान और पारा मिलिट्री की मदद से बेहतर संभाला विधि व्यवस्था
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर में शरद पूर्णिमा के दिन आदर्श ग्राम नरहन के द्वारा मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में विश्व प्रसिद्ध विजय जुलूस निकाला जाता है,जिसमे सैकड़ों झांकियों प्रदर्शित की जाती है जिसे देखने हजारों नही लाखो की भीड़ रघुनाथपुर से लेकर राजपुर तक जुटती है। नरहन वाले जुलुस में मोदी ब्लैक कार तार और योगी बाबा बुलडोजर लिए दिखे।
जुलुस नरहन से चलकर लहलादपुर,सलेमपुर,मिर्जापुर,हरपुर नवादा होते हुए नवादा मोड़ से रघुनाथपुर में प्रवेश की जिसका स्वागत स्थानीय प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार सिंह ने अपने सभी पंचायत समिति
सदस्यो/प्रतिनिधियों के साथ मिलकर स्वागत किया और जुलूस के साथ कुरुक्षेत्र ( राजपुर खेल मैदान) तक साथ गए।को ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह,मंडल अध्यक्ष रत्नेश सिंह,बुलेट शर्मा,जिला परिषद सदस्य उमेश पासवान सहित अन्य भी जुलूस में शामिल रहे।
विजय जुलूस में शामिल सैकड़ों आकर्षक झांकियों में नरेंद्र मोदी,यूपी सीएम योगी बुलडोजर बाबा,चांद पर जाने के लिए उड़ान भरता चंद्रयान,दुर्गा महिषासुर के बीच तीखा बाद संवाद,महाभारत की लड़ाई, तेगालवा बाबा सहित अन्य झाकियों ने जुलूस देखने आए दर्शको पर अपनी छाप छोड़ी।
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फिरोज आलम ने कंट्रोल रूम से तो अंचलाधिकारी श्री निखिल और थानाध्यक्ष तनवीर आलम ने पुलिस जवानों और पैरा मिलिट्री फोर्स की मदद से विधि व्यवस्था को काफी बेहतर ढंग से संभाला।
यह भी पढ़े
महुआ पर जो आरोप लगे हैं उसमें कितनी सच्चाई है?
कतर ने क्यों सुनाया फांसी का फरमान?
जातिवादी राजनीति समाज के लिए घातक ही साबित होगी,कैसे?
PM मोदी ने 51 हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र!
गोपालगंज पुलिस ने एक वेबसाइट और मोबाइल ऐप लॉन्च किया