सीवान की खबरें : भीम समग्र सेवा अभियान की सफलता को लेकर बीडीओ ने की बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड मुख्यालय के अंबेडकर सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में भीम समग्र सेवा अभियान की सफलता को लेकर प्रखंड के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सरकार के सभी बाइस योजनाओं को धरातल पर उतारने एवं योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बीडीओ राजेश कुमार ने कहा कि बाइस योजनाओं में जन्म प्रमाण- पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, शौचालय, वास भूमि, उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी तेरह पंचायतों में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को शिविर आयोजित किया जायेगा। बैठक में सिओ पंकज कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी सुशील कुमार, सहकारिता पदाधिकारी विनीत कुमार,बीपीआरओ मोहम्मद शदाब आदि उपस्थित थे।
पॉक्सों एक्ट के फरार आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार कार्यवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में फरार आरोपी पिंटू कुमार साह को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी सिसवन थाना कांड संख्या 118/25 पोक्सो अधिनियम का आरोपी है।
फरार दो नामजद आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में मारपीट के मामले में फरार दो नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि फरार आरोपी चांदपुर गांव निवासी सत्तार अंसारी एवं कलामुद्दीन अंसारी शामिल है।दोनों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया।
सड़क दुर्घटना में महिला सहित दो लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए।घायलों में ग्यासपुर मठिया गांव निवासी मनीषा कुमारी तथा प्रियांशु कुमार शामिल है। घायलों को सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी मरहम पट्टी की गई।
यह भी पढ़े
कानपुर में भीषण सड़क हादसा,स्कूल जा रही शिक्षिकाओं की कार बस से टकराई
बिहार DGP विनय कुमार का फरमान, किसी भी थाना से नहीं लौटे कोई फरियादी, करें जीरो एफआइआर
बिहार के इस जिले में 3 अपराधी हथियार व बाइक के साथ गिरफ्तार
भागलपुर में फर्जी लोको पायलट गिरफ्तार, दो साल से रेलवे को लगा रहा था ‘चूना’ अधिकारी भी हैरान
बिहार पुलिस के जवानों पर हमला कर छेड़खानी के आरोपी को छुड़ा ले गए
मोकामा में युवती के सिर में मारी 4 गोलियां, पाईन किनारे फेंका शव
सीवान की खबरें :बाबा साहब की जयंती पर निकली बाइक रैली