भव्य कलशयात्रा के साथ अखंड अष्टयाम का हुआ शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर प्रखंड के अमनौर कल्याण पंचायत के खोरिपाकर गोविन्द शारदा अमर कुटीर के द्वार परिसर में 24 घंटे के अखंड अष्टयाम को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गई। डीजे बैंड बाजा की धुन पर श्रद्धालु झूमते-गाते हुए खोरिपाकर गोविन्द पूजा स्थल से निकलकर पूरे गांव में भ्रमण करते हुए अमनौर हरनारायण के अमनौर अगुआन होते हुए अमनौर पर्यटक स्थल बड़ा पोखरा शिवालय पहुंचे।जहाँ आचार्य दीपक शांडिल्य के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगाजल से जलभरी की गई।
श्रद्धालुओं ने जय माधव, जय कृष्ण, हर हर महादेव और सीता राम के जयघोष लगाए, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। जलभरी के पश्चात विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ हरे कृष्णा हरे राम की हरि कीर्तन शुरू हो गई।
कार्यक्रम में सरपंच पति धीरज सिंह,रंजीत सिंह, करण सिंह सबरजीत सिंह मंजीत सिंह,वार्ड सदस्य गायत्री देवी,भरत सिंह,प्रभात सिंह,बबिता सिंह, रानी सिंह,अहिल्या सिंह रेखा देवी,आर्निका सिंह संजीत सिंह,रुपाली सिंह, दलजीत सिंह,पंकज सिंह, प्रिंयांशु सिंह,आर्यन सिंह, रानी देवी चंदा देवी, रेखा सिंह, मंजू देवी, कविता कुमारी, माला सिंह, गिनी देवी, मिन्नी देवी, दीपू सिंह समेत सैकड़ों श्रद्धालु भक्त मौजूद थे।आयोजको ने कहा अष्टयाम समाप्ति के बाद दो गोला होने की बात कही।
यह भी पढ़े
सीएम योगी कल देवरिया में करेंगे सौगातों की बरसात, 501 परियोजनाओं का देंगे तोहफा
भारत ने पाकिस्तान के 16 यू-ट्यूब चैनल बैन किए
सीएम योगी कल देवरिया में करेंगे सौगातों की बरसात, 501 परियोजनाओं का देंगे तोहफा
नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में गोपालगंज विजयी
आतंकी कई घंटे पैदल चलकर बैसरन घाटी पहुंचे थे- एनआईए
विधुत कार्य के लिए रखें लाखों रूपए के पोल तार चोरी , प्राथमिकी दर्ज