सीवान की खबरें : सेवानिवृत होने पर प्रधानाध्यापक को दी गई विदाई
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के मध्य विद्यालय महानगर मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक गोपाल जी प्रसाद के सेवानिवृत होने पर शनिवार को विद्यालय के प्रांगण में विदाई समारोह का आयोजन किया गया.
मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक को चादर व पाग पहनाकर सम्मानित किया गया. इस दौरान जिला पार्षद ब्रजेश सिंह ने श्री प्रसाद के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि नौकरी में एक तय समय सीमा के अंदर सेवानिवृत्त होना सुनिश्चित है.
श्री प्रसाद ने अपने कार्यकाल के दौरान शिक्षा को एक नई ऊंचाई दी है.इस दौरान शिक्षक राजेश कुमार, बिनोद सिंह, सुनील सिंह विनय तिवारी जितेंद्र चौधरी, सुदामा प्रसाद ,सतीश यादव सहित दर्जनों शिक्षक व विद्यालय के सैकड़ो छात्र मौजूद रहे.
अंचलाधिकारी ने किया भूमि विवाद का निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन अंचलाधिकारी ने किया भूमि विवाद का निपटारा।सिसवन थाना परिसर में शनिवार को भूमि से जुड़े दो मामला तथा चैनपुर में एक मामले का निपटारा सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने किया।इस संबध में अंचल कर्मियों ने जानकारी दी।अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों ने जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए भूमि से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया।
जनता दरबार में 4 मामलों का हुआ निष्पादन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हसनपुरा एम एच नगर थाना परिसर में लगे जनता दरबार में 4 मामलों का हुआ निष्पादन।हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा किया गया।इस संबंध में अंचल कर्मियों ने जानकारी दी गई।आयोजित जनता दरबार में आपसी सहमति बनाते हुए जमीन से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया।
रघुनाथपुर थाना परिसर में भूमि विवाद का हुआ निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर जमीन से संबंधित 3 मामलो पर सुनवाई की गई।
इस संबंध में अंचल कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से लोगों द्वारा जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर अपने-अपने आवेदन दिए गए थे जिस को लेकर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया था।
यह भी पढे़
भारत ने दिलाई पाकिस्तान को आतंकवाद की याद
रघुनाथपुर : बढ़ते ठंड को देखते हुए भाजपा व जदयू के नेताओं ने प्रशासन से अलाव जलाने की मांग की
चीन में फैला नया HMPV वायरस! भारत में भी निगरानी तेज
कोईलवर पुलिस ने दोहरे हत्याकांड मामले में कुख्यात अपराधी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार