सीवान की खबरें : मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत छात्राओं को भेजा गया कुशीनगर
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना अंतर्गत सिसवन प्रखंड के कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय कि छात्राओं ने अपने विद्यालय के शिक्षकों के साथ मंगलवार को थावे माता जी के दर्शन एवं कुशीनगर पर्यटन स्थल को देखने हेतु बस से रवाना हुए। शिक्षिका संगीता कुमारी ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु पठन-पाठन के साथ-साथ पर्यटन स्थल की जानकारी भी आवश्यक है। इसी को लेकर विद्यार्थियों को भ्रमण पर ले जाया जा रहा है। विधालय प्रांगण से छात्राएं बस द्वारा रवाना हुए।
गंगा ब्रह्मस्थान पर अखंड अष्टयाम प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के जइ छपरा गांव में गंगा ब्रह्मस्थान पर मंगलवार से अखंड अष्टयाम की शुरुआत हुई। यह आयोजन 24 घंटे तक चलेगा, अखंड अष्टयाम का समापन बुधवार के दिन होगा जिसमें पूजा अर्चना के साथ ही भंडारे का आयोजन किया जाएगा। अखंड अष्टयाम का आयोजन जन कल्याण को लेकर ग्रामीणों द्वारा कराया जा रहा है। अखंड अष्टयाम की शुरुआत विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना करते हुए कराई गई।
सिसवन ताजपुर मुख्य सड़क की मापी की गई
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के छपरा गुठनी दरौली मुख्य पथ के चौड़ीकरण को लेकर भूमि अधिग्रहण के लिए सिसवन प्रखंड के सिसवन ताजपुर मुख्य सड़क पर मंगलवार को मापी की गई तथा अधिग्रहण किए जाने वाले जमीनों को चिन्हित किया गया। यह मापी सिसवन प्रखंड में कार्यरत राजस्व कर्मचारी तथा सरकारी अमीन द्वारा की गई।
जापानी इंसेफेलाइटिस से बचाव को लेकर हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशु अंकित के अध्यक्षता में जापानी इंसेफेलाइटिस से बचाव संबंधित मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया।
सड़क दुर्घटना में महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर रसूलपुर मुख्य सड़क पर मंगलवार हुए सड़क दुर्घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला की पहचान बग़ौरा के रहने वाले साबिर मियां की पत्नी फातिमा बीबी के रूप में हुआ है। घायल का इलाज निजी डॉक्टर के अस्पताल में कराया गया।
अल्ट्रासाउंड व जांच घर पर सीएस ने की छापेमारी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर बजार में सीएस ने की छापेमारी, सिसवन प्रखण्ड के चैनपुर बाजार में मंगलवार को सीएस डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने छापेमारी की और मानकों की अनदेखी कर अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड व जांच घर में हुई। जांच के क्रम में अनियमितता मिलने पर अल्ट्रासाउंड जांच घर को कार्रवाई करने की बातें कही गई।
यह भी पढ़े
थलपति विजय की जन नायकन 9 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी – मकर संक्रांति और पोंगल के मौके पर!
नर्सिंग की छात्राओं ने नाटक के माध्यम से दिया टीबी से बचाव का संदेश
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार अधेड़ की मौत