सिवान की खबरें : सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के जई छपरा गांव के समीप हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान छपरा जिले का मांझी थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर गांव निवासी प्रिंस कुमार के रूप में पहचान हुई है। घायल अवस्था में उन्हें निजी डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी मरहम पट्टी की गई ।
दो दलीय भोजपुरी कार्यक्रम का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के चटया गांव में दो दलीय भोजपुरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस दो भोजपुरी के कलाकारों ने भाग लिया बताते चले कि आयोजित कार्यक्रम को सुनने के लिए सैकड़ो की संख्या में श्रोता उपस्थित रहे। भोजपुरी के कलाकारों द्वारा अलग-अलग तरीके से भोजपुरी गीतों की प्रस्तुति की गई तथा अपने माध्यम से आए हुए लोगों का भरपूर मनोरंजन किया गया।
गोरेयाकोठी में बिजली चोरी करते धाराएं
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
गोरेयाकोठी में बिजली कंपनी ने छापेमारी की। इस दौरान दो लोग एलटी लाइन में टोका फंसाकर बिजली चोरी करते पकड़े गए। वहीं एक व्यक्ति मंदिर से बिजली चोरी कर रहा था। जबकि, तीन लोगों के यहां पहले से मीटर लगा हुआ था। बावजूद वे मीटर बाइपास कर बिजली जला रहे थे। तीनों पर 87 हजार नौ सौ 81 रुपये राजस्व क्षति का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया है। आवेदन में गोरेयाकोठी जेई धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि बिजली चोरी करते छह लोग पकड़े गए हैं। पहले छापेमारी चंदौली में की गई। वहां पर मंदिर से टोका फंसाकर बिजली जलायी जा रही थी। परिसर का भार 75 वाट घरेलू श्रेणी में पाया गया। उसपर दस हजार 89 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
यह भी पढ़े
- बिहार में थाना ही बना शराब का ठेका! पुलिसवाले बेच रहे अवैध शराब; स्टॉक में थी 15 लाख की दारू
- 32 लाख का साइबर क्राइम : UP पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन नाईजिरियन अपराधी गिरफ्तार ; बलिया से जुड़ा है तार
- मधुबनी में गुप्त सूचना के आधार पर दो थानों की पुलिस ने मिलकर की छापेमारी, पांच अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
- भोजपुर पुलिस ने पूर्व वार्ड पार्षद त्रिभुवन महतो उर्फ राजकुमार की हत्या की गुत्थी महज 48 घंटे में ही सुलझा ली
- लूट की योजना बनाते 5 लुटेरे गिरफ्तार, हथियार और स्कॉर्पियो बरामद