सीवान की खबरें : सिसवन थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
होली पर्व मनाने और रमजान महीने को लेकर सिसवन थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक मे सिओ पंकज कुमार एवं थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने होली को लेकर उत्पन्न होनेवाली समस्याओं पर चर्चा की। रमजान महीने में सभी मस्जिदों और होली के दौरान संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। शराब बेचने वालों पर करवाई की जाएगी।
होली में हुड़दंग करने वाले शराबी व स्पीड वाहन चलाने वाले युवकों पर विशेष नजर रखी जाएगी। होली का पर्व आपसी सौहार्द एवं भाईचारे का पर्व है।थानाध्यक्ष ने लोगों ने कहा कि जिसे रंग से परहेज है उसे जबरदस्ती रंग न डाला जाए। किसी की भावना के साथ खिलवाड़ न किया जाए।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने व अफवाह फैलाई जाती है, तो अविलंब इसकी सूचना नजदीकी थाना या प्रशासनिक पदाधिकारियों को देने की बात कही गई। सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। मौके पर मुखिया मुन्ना कुमार पासवान, शैलेश तिवारी, रमेश प्रसाद, विनोद गुप्ता, वली मोहम्मद, सगीर मियां, अवधेश चौहान, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
अवैध शराब निर्माण का भठी ध्वस्त
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना पुलिस ने मंगलवार को सिसवन थाना के सिसवन के दियारा में छापेमारी कर अवैध शराब निर्माण के एक भठी को ध्वस्त कर दिया। पुलिस के आने के पूर्व इस धंधे में लिप्त धंधेबाज भाग निकले। पुलिस ने मौके से तीन हजार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब, प्लास्टिक ड्रम बरामद किया।मौके पर अर्द्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया गया। सिसवन के दियारा में देशी शराब बनाने का धंधा अक्सर संचालित किया जाता रहा है। दियारा की भगौलिक स्थिति का धंधेबाज लाभ उठा लेते है। पुलिस लगातार इन दियारा पर नजर रख रही है।
सोलर लाईट लगाने का कार्य तेज करने का निर्देश
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने प्रखंड कर्मियों के साथ मंगलवार को प्रखंड कार्यालय स्थित अपने कार्यालय में बैठक की। बैठक के दौरान पंचायत सरकार भवन के कार्यों तेजी लाने,पंचायत के वार्ड में लगे सोलर लाइट के बकाया पैसों के भुगतान तथा नल जल योजना में बकाया बिजली बिल भुगतान को लेकर निर्देश दिए वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सर्वे के कार्यों में तेजी लाने तथा महा दलित बस्तियों को प्रमुखता से सर्वे करने को लेकर कहा साथ ही पंचायत स्तर पर चल रहे विकास कार्यों को समय पर पूरा करने एवं कार्यों में तेजी लाने को लेकर निर्देश दिए।
बीडीओ ने स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ किया बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रखंड के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक उपस्थित हुए । स्वच्छता पर्यवेक्षक को होली के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्र में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। बीडीओ ने कहां की अपने अपने क्षेत्रों यूजर से 30 रुपये प्रति महीने की वसूली पर विशेष ध्यान दें, जिससे कि यह योजना अनवरत चलता रहे। इसके अलावा उन्होंने कई दिशा निर्देश स्वच्छता पर्यवेक्षकों को दिया । इस अवसर पर सभी पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक मौजूद थे।
स्कूल के एचएम से बीईओ ने मांगा स्पष्टीकरण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
प्रखंड के कचनार स्थित उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह ने स्पष्टीकरण की मांग किया है. बीईओ ने बताया कि बीआरपी के द्वारा स्कूल का जांच किया गया,जांच के क्रम में विद्यालय के कल के पास गंदगी,शौचालय में गंदगी सहित अन्य कई प्रकार के लापवाही सामने आयी है.जिसमें विद्यालय के प्रभारी एचएम से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है. संतोष जनक स्पष्टीकरण नहीं देने पर विभागीय कार्रवायी के लिये अनुशंसा की जयेगी.
होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना परिसर में मंगलवार को होली व रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार एवं बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह व सीओ उदयन कुमार सिंह उपस्थित थे.अध्यक्षता थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने की.थानाध्यक्ष ने बारी-बारी से आये तमाम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष, मुखिया और जनप्रतिनिधि से पंचायत की गतिविधियों के बारे में जानकारी ले शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की लोगों से की अपील।
यह भी पढ़े
आपको मंत्री किसने बनाया- कल्याण बनर्जी
रघुनाथपुर : 24 घंटे के भीतर एक ही परिवार के दो अबोध की मौत से बाजार में पसरा मातम
सरकार पूरी शिक्षा प्रणाली का भगवाकरण करना चाहती है- डीएमके
तेलंगाना सरकार ने बचाव के लिए रोबोट तैनात करने का किया फैसला